कोलकाता। भारतीय मुद्रा याने रुपयों पर महात्मा गांधी की तरह ही भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापी जानी चाहिए। इसी बात को लेकर कोलकाता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस तरह की याचिका 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी हरेन बागची बिस्वास ने दाखिल की है।

श्री बिस्वास ने इसमें महात्मा गांधी की ही तरह नोटों पर सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई आगामी फरवरी में निश्चित की है।