सीएम शिवराज ने किया ऐलान, कहा -इससे ज्यादा मजबूत होगी कानून व्यवस्था

 

 

भोपाल। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और ऑरेंज सिटी नागपुर की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और प्रदेश की कमर्शियल कैपिटल इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लागू होने से कानून और व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मध्यप्रदेश में महानगरों की पुलिस के पास अपराध से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ज्यादा अधिकार होंगे ।

]उल्लेखनीय है कि देश के ज्यादातर महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है। मध्यप्रदेश में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करने की बात पिछले 10 साल से चल रही थी। प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने के लिए एक बार पहल भी की थी लेकिन आईएएस लॉबी द्वारा इस का मुखर विरोध करने से सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े थे