सीएम शिवराज ने किया ऐलान, कहा -इससे ज्यादा मजबूत होगी कानून व्यवस्था
प्रदेश के 2 बड़े महानगरों में राजधानी भोपाल और स्वच्छ शहर इंदौर में हम पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर रहे हैं। ताकि अपराधियों पर और बेहतर नियंत्रण कर सकें:CM pic.twitter.com/N7zQLUxOxV
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 21, 2021
भोपाल। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और ऑरेंज सिटी नागपुर की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और प्रदेश की कमर्शियल कैपिटल इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी।
प्रदेश की राजधानी #Bhopal और देश के सबसे संभावनाशील शहरों में शामिल #Indore में जनसंख्या और निरंतर हो रहे भौगोलिक विस्तार को देखते हुए इन दोनों शहरों में हम पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर रहे हैं।1/2@mohdept @JansamparkMP @projsindore @IndoreCollector pic.twitter.com/1P5NW6n7Du
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 21, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लागू होने से कानून और व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मध्यप्रदेश में महानगरों की पुलिस के पास अपराध से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ज्यादा अधिकार होंगे ।
]उल्लेखनीय है कि देश के ज्यादातर महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है। मध्यप्रदेश में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू करने की बात पिछले 10 साल से चल रही थी। प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने के लिए एक बार पहल भी की थी लेकिन आईएएस लॉबी द्वारा इस का मुखर विरोध करने से सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े थे