अहमदाबाद । सूरत की एक अदालत की तरफ से दो साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपील दाखिल करेंगे। उनके वकील किरीट पानवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी दोपहर बाद करीब तीन बजे अपील दाखिल करने के लिए सूरत में सेशन कोर्ट पहुंचेंगे।’ राहुल जब यहां पहुंचेंगे, तो कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी सूरत में मौजूद रहेंगे।
बता दें कि 2019 के ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर अदालत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। उन्हें अपील के लिए 30 दिन का वक्त दिया गया था। आदेश के बाद राहुल की सांसदी भी चली गई थी। अगर ऊपरी अदालत सजा पर रोक नहीं लगाती तो वह आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। वहीं गुजरात में कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
भरूच जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में भरूच से सूरत जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका और हिरासत में लिया। राहुल गांधी आज मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए सूरत पहुंच रहे हैं। उससे पहले ही गुजरात में घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूरत पहुंचने से रोका जा रहा है।
ढाई बजे पहुंचेंगे सूरत कोर्ट
राहुल गांधी दोपहर 12ः45 बजे फ्लाइट से सूरत के लिए रवाना होंगे। उनके साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। दोपहर 2 से 2ः30 बजे के आसपास कोर्ट पहुंचेंगे। गुजरात के सभी कांग्रेस विधायक, पीसीसी लीडर और कार्यकर्ता सूरत जिला कोर्ट के पास मौजूद रहेंगे।
‘बीजेपी को दिक्कत क्यों?‘
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सूरत में राहुल गांधी के साथ होंगे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने कहा है कि वह डरेंगे नहीं। वह अमित शाह, मोदी के सामने नहीं झुकेंगे। वह न्यायपालिका के सामने ही जाएंगे। एक तरफ आप कह रहे हैं कि उन्हें कोर्ट जाना चाहिए लेकिन जब वह जा रहे हैं तो आपको इससे दिक्कत हो रही है।‘
राहुल गांधी ने साधा निशाना
इस बीच, राहुल ने फिर सरकार पर निशाना साधा। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफी दिन हो गए! आपका जवाब अब तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं। 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं?’
#WATCH | Priyanka Gandhi Vadra arrives at the residence of Rahul Gandhi in Delhi.
Rahul Gandhi will today be going to Surat to appeal against the Magistrate court's order convicting him in a defamation case. pic.twitter.com/kGD3KOIbNH
— ANI (@ANI) April 3, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम कोर्ट के निर्णय पर बहस नहीं करेंगे लेकिन अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। सरकार अडानी के मामले में जेपीसी का गठन नहीं चाहती। सदन न चलने देने की योजना वह पहले से ही करके आते हैं। यह (गुजरात में) शक्ति प्रदर्शन नहीं है। वह (राहुल गांधी) हमारे नेता है और अपने नेता के साथ खड़े होने के लिए वह (छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री) जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता की विधि टीम के एक सदस्य ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘सोमवार को सूरत की सत्र अदालत में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दायर की जाएगी। इस दौरान, राहुल गांधी अदालत में मौजूद रहेंगे।‘ कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश इकाई के नेता राहुल के साथ सूरत जाएंगे।
राहुल गांधी को सजा का पूरा मामला
अदालत ने 52 वर्षीय राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (किसी व्यक्ति की आपराधिक मानहानि के दोषी व्यक्ति के लिए सजा) के तहत दोषी ठहराया था। अदालत ने राहुल गांधी को उसी दिन जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें। लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था।