नई दिल्ली। लोकसभा में आज लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधानी ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट के बाद हम इस मामले को सदन में उठाान चाहते हैं। हमने मांग की है कि इस मामले में कम से कम संसद में चर्चा होनी चाहिए। लेकिन चर्चा की अनुमति नहीं दी जा रही हैं। मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा होना ही चाहिए। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधाी ने मंत्री से सवाल किया है कि पत्रकार रमन शुक्ला की मौत पर उनके माता-पिता के सवालों का जवाब दें।
मंत्री अजय मिश्रा ने कहा बेटा दोषी होगा तो इस्तीफा दे दूंगा
उधर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि अगर उनका बेटा इस मामले में दोषाी साबित हुआ तो वे पद से इस्तीफा दे देंगे। मंगलवार को कोर्ट ने भी एसआईटी के उस आवेदन को मंजूर कर लिया, जसमें मंत्री के बेटे व उसके साथियों के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला चलाये जाने की बात कही है।