President’s House : मुगल गार्डन नहीं अब कहिए अमृत गार्डन, इस दिन से विजिटर्स के लिए होगा प्रारंभ

31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा

Mughal Garden
Mughal Garden

नई दिल्ली । दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आसानी से प्रवेश नहीं मिलता है। हालांकि अब यहां प्रवेश किया जा सकता है, पर राष्ट्रपति भवन में नही, बल्कि इसके खूबसूरत अमृत गार्डन में। आप कहेंगे ये अमृत गार्डन कर बना, तो भैया बना नहीं है राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत मुगल गार्डन का नाम बदल गया है। अब इसे अमृत गार्डन के नाम से जाना जाएगा।

31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा

इस बार अमृत गार्डन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेगा। गार्डन को देखने के लिए ऑनलाइन ही बुकिंग हो सकेगी। पहली बार वॉक इन विजिटर्स को भी गार्डन घूमने दिया जायेगा। इस बार उद्यान सबसे ज्यादा अवधि 31 जनवरी से 26 मार्च तक 2 महीने के लिए खुलेगा। इस साल मानसून सीजन में भी गार्डन खुलेगा। इस तरह अमृत उद्यान अब साल में दो बार खुलेगा। इस बार गार्डन में ट्यूलिप और गुलाब के फूल खास आकर्षण रहेंगे।

12 किस्म के ट्यूलिप्स होंगे खास आकर्षण

गार्डन में इस बार 12 किस्म की ट्यूलिप्स देखने को मिलेगी। फूलों के सामने क्यूआर कोड लगे होंगे, जिसको स्कैन करके आपको फूलो के बारे में जानकरी मिलेगी। गार्डन में सेल्फी पॉइंट्स भी बनाये गए है। इसके अलावा 140 किस्म के गुलाब भी होंगे। इस दौरान 12 छात्र जो संबंधित विषय पर पीएचडी कर रहे है, वो भी मौजूद रहेंगे। इस बार गार्डन में स्पेशल कैटेगरी के लिए भी अलग से दिन निर्धारित किए गए हैं।

स्पेशल कैटेगिरी के लिए यह दिन हुआ निर्धारित

स्पेशल कैटेगरी के लिए 28 मार्च से 31 मार्च तक का दिन निर्धारित किया गया है। इस कैटेगरी में किसान, दिव्यांग, महिलाओं समेत अन्य के लिए एक-एक दिन निर्धारित किया गया है। गार्डन 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यागों और 20 को पुलिस और सेना के लिए खुलेगा। 31 मार्च का दिन महिलाओं के लिए निर्धारित किया गया है। इसमें जनजातीय महिलाओं और सेल्फ हेल्प ग्रुप भी शामिल हैं।

कहां से करें ऑनलाइन बुकिंग

अधिक से अधिक लोग अमृत गार्डन में घूम पाएं इसके लिए नई व्यवस्था की गई है। लोग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गार्डन में घूम सकेंगे। वीक डे में सुबह के 10 बजे से शाम 4 बजे तक के स्लॉट में 7500 विजिटर्स को अनुमति दी जाएगी। वहीं वीकेंड में 10 हजार लोगों को गार्डन घूमने की अनुमति मिलेगी। ऐसे में लोग ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ और https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx से बुकिंग कर सकते हैं।