वसीम रिजवी ने कहा, मुझे इस्लाम से खारिज किया गया
महंत नरसिंहानंद गिरि की देखरेख में हवन यज्ञ के बाद दिया गया नया नाम

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सनातन धर्म अपना लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस्लाम से निकाल दिया गया था, ऐसे में यह मेरे ऊपर था कि मैं कौन सा नया धर्म अपनाऊं। रिजवी ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है और मुझे यह अच्छा लगा इसलिए मैंने इसे चुना।

रिजवी के अनुसार उनके खिलाफ आए दिन फतवे जारी हो रहे थे। रिजवी ने बताया कि जूना अखाडे के महामंडलेश्वर महंत नरसिंहानंद गिरि की देखरेख में हवन यज्ञ के बाद उन्हें नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी नाम दिया गया।

वसीम रिजवी पिछले दिनों तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कुरान से 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी और रिजवी पर 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया था। कुछ दिन पहले उनकी लिखी एक किताब भी चर्चा में आयी थी।