लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना कहा जाए तो कोई अंतर नहीं।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के विभाजन के समय करोड़ों लोगों का बलिदान हुआ था। अखिलेश यादव ने देश के बलिदानियों का अपमान किया है। भारतरत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी अपमान किया है। एक ही स्कूल में पढ़ने के बाद एक ने देश को जोड़ा तो दूसरे ने देश को तोड़ा है। मो. अली जिन्ना और सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ही स्कूल में पढ़े थे। ये समाजवादी पार्टी नहीं नमाजवादी पार्टी है। अखिलेश यादव ने मो. अली जिन्ना की तुलना गांधी और नेहरू से की है।