लखनऊ। एक युवक पर दुष्कर्म के आरोप के बाद मामले में तब नया मोड़ आ गया जब उनके पिता ने सुसाइड कर लिया। बताया गया कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वालों ने बेटे पर से केस हटाने के एवज में पिता से 10 की मांग की थी। बताया जा रहा है कि युवक को फर्जी तरीके से दुष्कर्म के आरोप में फंसाया गया है।

मृतक की बेटी ने पिता के सुसाइड मामले में गंगाराम, संतराम, वीरपाल और सौरभ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। आरोपों की आगे जांच की जा रही है।
दरअसल इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने पहले तो बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया और मामला दर्ज करा दिया। फिर पिता से मिलकर 10 लाख की मांग की और कहा कि मामला खत्म हो जाएगा। इधर आरोपी के पिता ने पेड़ में फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस मामले में ब्लैकमेलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।