लखनऊ। कोरोना में जान गंवाने वालों का परिवार आज भी उस दर्द से उबर नहीं पाया है। कई घरों में बच्चे यतीन हो गए हैं। कई घरों में बूढ़े मां-पिता का सहारा दुनिया छोड़कर हमेशा के लिए चला गया है। ऐसे में उन परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए राज्य सरकार ने ऐलान किया है।
कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों के परिवारों को योगी सरकार ने 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पंचायत ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की मौत होने पर उनके परिजनों को 30 लाख रुपए और कोविड-19 मरीजों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से प्रदेश भर में हुई मौतों का आंकड़ा भी जारी किया है। बताए गए आंकड़ें के मुताबिक अब तक प्रदेश में 22, 898 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं। अब इन परिवारों को अब 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि सरकार के तरफ मिलेगी।