Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ स्किन को चिकना और चमकदार बनाने बल्कि डार्क स्पॉट घटाने और स्किन टोन को सुधारने में भी मदद करती है। ये आपकी स्किन से हर किस्म के ऑयल, धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करती है। ये सूर्य की यूवी किरणों और प्रदूषण से होने वाले नुकसान की भरपाई में भी मदद करती है।
मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। इसका उपयोग घाव के इलाज में किया जा सकता है। ऑयली स्किन के लिए भी मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से तेल उत्पादन को नियमित करने में मदद मिलती है। कई बार त्वचा से जरूरत से ज्यादा तेल निकलने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, इस वजह से कील मुंहासे निकलने लगते हैं। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से ऑयली स्किन में फायदा मिल सकता है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आप त्वचा और बालों की देखभाल के रूप में कर सकते हैं।
Kitchen Hacks: गर्मियों में हरा धनिया रहेगा फ्रेश, फॉलो करें ये किचन टिप्स
(Benefits of Multani Mitti ) मुल्तानी मिट्टी के फायदा –
सैलून में फेशियल करवाना कई बार काफी महंगा पड़ता है। नौकरीपेशा लोग भले ही इस खर्च को उठा सकें लेकिन ये स्टूडेंट और बैचलर्स को जरूर भारी लगता है। ऐसे में आपके बजट के हिसाब स्किन और हेयर केयर के रूप में आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं, जो घाव का इलाज करने में मददगार साबित होते हैं। जहां कहीं भी चोट लगी हो वहां पर मुल्तानी मिट्टी को पेस्ट की तरह लगाएं। आप कुछ ही देर में बेहतर महसूस करेंगे।
बालों का चिपचिपापन कम करता है –
बाल और स्कैल्प ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी से बाल धोएं, इससे एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद मिलेगी। इससे बालों का चिपचिपापन भी कम हो सकता हैं।
मुल्तानी मिट्टी पिगमेंटेशन की समस्या में भी कमाल कर सकती है। इसके लिए आप नारियल पानी, चीनी और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं इससे पिगमेंटेशन काफी कम हो सकता है।
यह एक नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट है-
मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन नैचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट है। अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी इंफेक्शन है तो बस दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाएं और इसे एलर्जी वाली जगह पर लगा लें। इससे आप को फौरन ठंडक मिलेगी और जलन में आराम पहुंचेगा।
(Multani Mitti ) मुल्तानी मिट्टी में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते –
मुल्तानी मिट्टी अपने बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए जानी जाती है। यह आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं को कोमलता से हटाकर रोम छिद्रों को खोलती है। इससे त्वचा पर होने वाले मुहांसों से बचा जा सकता है।
दरअसल 18वीं शताब्दी में मुल्तान भारत का हिस्सा हुआ करता था। तब वहां के लोगों का परिचय इस मिट्टी के चमत्कारिक गुणों से हुआ। इसके बाद मुल्तान के घुमंतू कारोबारियों ने भारत के दूसरे हिस्सों में भी इसकी बिक्री शुरू कर दी।मुल्तानी मिट्टी के गुणों पर उस जमाने के आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी काफी कुछ लिखा गया। बाद में इस मिट्टी के गुणों पर काफी शोध हुआ और आज इस मिट्टी को पुरातात्विक महत्व के स्मारकों जैसे ताजमहल की साफ-सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
क्यों फायदेमंद हैं मुल्तानी मिट्टी
सैकड़ों सालों बाद मुल्तानी मिट्टी को हर घर में पहचान मिल चुकी है। इसे स्किन को ठंडक पहुंचाने से लेकर स्किन को ग्लोइंग बनाने तक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। मुल्तानी मिट्टी मिनरल्स से भरपूर होती है। इस मिट्टी में प्रचुर मात्रा में एल्यूमीनियम सिलिकेट पाया जाता है। इस मिट्टी में सोखने की जबरदस्त क्षमता होती है जिससे स्किन को फ्रेश और चमकदार बनाए रखने में मदद मिलती है।
मुल्तानी मिट्टी ऑयली और ज्यादा मुंहासे होने की समस्या में बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद चूना तत्व नुकसानदायक बैक्टीरिया, अतिरिक्त तेल और धूल-मिट्टी को हटाने में मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी नियमित रूप से लगाने पर स्किन साफ-सुथरी और मुलायम रहती है।
बहुत ज्यादा मुंहासे होने पर स्किन में होने वाली जलन को रोकने में भी मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदा पहुंचाती है। ये स्किन को ठंडक भी देती है। ये ढीली स्किन को कसावट देने में भी मदद करती है। इसके नियमित इस्तेमाल से झुर्रियों और स्किन के ढीलेपन को दूर करने में मदद मिलती है। ऑयली स्किन वालों के अलावा ड्राई स्किन या सामान्य स्किन वालों के लिए भी मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद होती है।