Dark Underarms
Dark Underarms

Dark Underarms: शादी या पार्टीज के मौके पर महिलाएं को स्लीलेस कपड़े पहनने का शौक होता हैं, लेकिन डार्क अंडरआर्म्स की वजह से वो ऐसा करने से कतराती हैं, क्योंकि बगल का कालापन अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाता है, क्योंकि ये देखने में अच्छा नहीं लगता।

गर्मियों में पसीने की वजह से अंडरआर्म में गंदगी जमा होने लगती है जिससे अंडरआर्म्स डार्क हो जाती है अगर आप इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहती हैं तो कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकती हैं।अंडरआर्म्स की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है, इसलिए ऐसा कोई भी काम न करें जिससे इसको नुकसान उठाना पड़े। माना जाता है कि हेयर रिमूवल क्रीम की वजह से या फिर डियोड्रेंट के अधिक इस्तेमाल से यहां की स्किन काली पड़ जाती है। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये घरेलू उपाय अपना सकते है।

ये घरेलू उपाय-

हल्दी : एक चम्मच हल्दी पावडर में एक-एक चम्मच दूध और शहद मिला लें। इस पेस्ट को बगल में लगभग 15 मिनट के लिए लगा कर रखें। पेस्ट सूख जाने के बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है।

नींबू का रसः नींबू के गुणों से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन काफी कम लोग इस बात को जानते हैं कि इसका इस्तेमाल डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। नींबू एक नेचुरल ब्लीच है। यह गहरी रंगत को हल्का करने का काम करता है। हर रोज नहाने से पहले अंडर आर्म में नींबू रगड़ें। नहाने के बाद मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना न भूलें। सिर्फ 7-10 दिन यह काम करने से आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।

Beauty tips: विटामिन सी से भरपूर इस फल के छिलके भी हैं फायदेमंद

एप्पल साइडर विनेगर को बेकिंग सोडा के साथ-

सेब का सिरकाः सेब का सिरका अंडरआर्म्स के डेड सेल्स को हटाने का काम करता है क्योंकि इसमें हल्के एसिड होते हैं जो नेचुरल क्लीनर के तौर पर काम करते हैं। एप्पल साइडर विनेगर को बेकिंग सोडा के साथ मिक्स करते हुए अपने बगल में लगाएं। फिर सूखने के बाद पानी से धो लें।

कैस्टर ऑयल : जरूरत के हिसाब से कैस्टर ऑयल लें। उसे बगल में लगाकर पांच मिनट रहने दें। फिर इसे पानी से धो लें। कालापन दूर करने के लिए इसे रोज इस्तेमाल करें।

टी ट्री ऑयल : टी ट्री ऑयल को स्किन पर सीधे नहीं लगाया जाना चाहिए। इसमें पानी मिलाएं और फिर इसे अंडर आर्म पर लगाएं। आप इसे स्प्रे बॉटल में भर सकते हैं। इसका उपयोग रोज दो बार करें।

ऑलिव ऑयलः ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदों को ब्राउन शुगर के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण से कुछ देर के लिए अंडरआर्म्स की हल्की मसाज करें। कुछ देर के लिए इसे यूं ही छोड़ दें। अब हल्के गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करेंगे तो फायदा होगा।

आलू के रस को –

आलू : आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है, जो कालेपन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। आले की स्लाइस या फिर आलू के रस को नींबू के रस के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपको जल्दी फायदा मिलेगा।

अंडरआर्म्स के डार्क होने की वजहें-

टाइट कपड़े पहनने की वजह से
हेयर रिमूवल क्रीम का ज्यादा प्रयोग
रेजर का इस्तेमाल करने की वजह
हॉर्मोनल डिसबैलेंस की वजह से
डियोड्रेंट का अधिक इस्तेमाल