कई लोगों को अक्सर बदलते मौसम में नाक और होंठ के बीच फुंसी की समस्या होती है। साथ ही ये जल्दी जाती भी नहीं है और काफी दर्द भी करती है। जिससे लोग काफी परेशान होते हैं और उसके लिए कई तरह के क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। ये फुंसी ज्यादातर पेट की गर्मी के कारण और हार्मोन्स में बदलाव की वजह से भी ऐसी समस्या होने लगती है। अगर आप भी इन फुंसी के चलते परेशान हो रहे हैं तो घबराएं नहीं हम आपके लिए ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आएं हैं जिनसे आप इन दर्दनाक दानों से निजात पा सकते हैं

काली मिर्च

पिंपल को दूर करने के लिए सबसे पहले काली मिर्च का पाउडर लें और उसमें शहद को मिला लें। अब इस मिश्रण को फुंसी वाली जगह पर लगाएं। जब यह मिश्रण सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें और हल्के हाथों से साफ कर लें। ऐसा करने से आपको खूब फायदा पहुंचेगा क्योंकि काली मिर्च जल्द ही आपकी फुंसी को सूखा देगी।

हल्दी

फुंसी को खत्म करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर इसे हल्के हाथ से उसे फोड़े-फुंसी वाली जगह पर लगाएं। सूखने के लिए कुछ देर तक छोड़ दें और साधे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने से फोड़-फुंसी ठीक हो जाएंगे। बता दें हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो फोड़ो-फुंसी की समस्या को दूर करने में काफी लाभदायक साबित होते हैं।

चंदन

पिंपल के हटाने के लिए आप चंदन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले चंदन पाउडर में दूध या गुलाबजल मिला कर मिक्स करें और इसे फुंसी वाली जगह पर लगा लें। इसको लगाने से सूजन और दर्द कम हो जाएंगे। चंदन में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। हफ्ते में एक या दो बार ही इसे लगाने से आपको जल्दी ही राहत मिलेगी।

तुलसी

फुंसी को खत्म करने के लिए सबसे पहले तुलती के पत्तों को पीसकर लेप तैयार कर लें और फिर इसे फोड़े-फुंसी पर लगा दें। लगाने के बाद इसे कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से साफ कर लें। बता दें तुलसी का इस्तेमाल फोड़ो-फुंसी के लिए भी किया जा सकता है,क्योंकि तुलसी में औषधी के गुण पाए जाते हैं।