Hair care
Hair care

White Hair Home Remedies: गलत खानपान, खराब दिनचर्या और तनाव के चलते आजकल कम उम्र में ही लोगों को सफेद बाल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी सफेद बाल की समस्या से परेशान है तो ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपने बालों के काला कर सकते है।

बालों का सफेद होना आजकल आम समस्या हो गई है, बच्चों से लेकर वयस्क के भी सफेद बाल की समस्या देखने को मिल जाती है। खूबसूरत बाल सभी पसंद होते है, इसकी वजह से आपकी ओवरऑल ब्यूटी निखर कर सामने आने लगती है। कुछ लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। जो आपके बालों के लिए हानिकारक भी हो सकते है। आज हम आपको सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप भी अपने बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं।

ये उपाय

प्याज : प्याज के बहुत सारे फायदे होते हैं। ये बालों को काला करने में हमारी मदद कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको प्याज को अच्छी तरह से कूचकर उसका रस निकाल लें। इसके बाद आप हल्के हाथों से प्याज के रस को अपने बालों में लगाएं। फिर हल्के हाथों से ही बालों की मालिश करें और फिर बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद नार्मल पानी से धो लें। इस उपाय को आप सप्ताह में दो बार करें।

जानें कड़वा करेला ऐसे घोल देगा आपकी सेहत में मिठास

कॉफीः सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी में कॉफी को भी मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप कप में एक बड़ा चम्मच कॉफी का पाउडर करके इसको उबाल लें। वहीं कॉफी के ठंडा होने पर इसे मेंहदी के घोल में मिला लें। फिर इसे बालों में अप्लाई कर लें। तकरीबन 1 घंटे तक इस मेंहदी को बालों में लगाए रखें। इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इस मास्क का इस्तेमाल सफेद बालों को काले रंग में रंगने के लिए काफी अच्छा है।

काली चाय : काली चाय भी सफेद बालों को काला करने में अच्छा असर दिखाती है। पुराने समय में बालों को लंबे समय तक काला रखने के लिए दादी-नानी तक इसे इस्तेमाल में लाती रही हैं। काली चाय को पकाकर तैयार कर लें और फिर इसे ठंडा कर लें। ठंडा होने के बाद इसे बालों में अप्लाई करें। इसे कम से कम बालों में एक घंटे तक लगाकर रखें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धुलें। इस आसान तरीके से आप अपने बालों की शाइन को फिर से वापस पा सकते हैं। बता दें कि आप मेंहदी में भी इसको मिला सकते हैं।

आंवला पाउडर और मेथी के दानों का पाउडर मिक्स करके लगाए –

आंवला : आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। वहीं आंवला का उपयोग बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने के लिए भी किया जाता है। साथ ही आंवला बालों को काला करने में भी मददगार है। लेकिन आंवला को अकेले बालों में नहीं लगाना चाहिए। मेथी के दानों को बारीक पीसकर इसे आंवला पाउडर में मिक्स करके लगाना चाहिए। इसके लिए आंवला पाउडर और मेथी के दानों का पाउडर बराबर मात्रा में लेकर बालों में लगाना चाहिए। यह पेस्ट स्कैल्प और बालों की कई दूसरी दिक्कतों पर भी अच्छा असर दिखाता है।

नारियल तेल : नारियल का तेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह बालों की ग्रोथ में भी असरदार होता है। नारियल के तेल में फैटी एसिड, एंटिफंगल, एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। तेल गंजापन और सफेद बालों को भी रोकने में काफी मदद करता है।

नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करने के बाद स्कैल्प पर लगाएं। फिर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। सप्ताह में दो बार नारियल तेल से बालों पर लगाना चाहिए। यह बालों को काला करने में भी मददगार है।

कलर्ड बालों को डैमेज से बचाने के तरीके-

अपने बालों को बार-बार न धोएं। पानी आपके बालों में सूजन पैदा करता है, न कि सल्फेट की वजह से ऐसी परेशानी पैदा होती है। यह सूजन पोर्स का निर्माण कर सकती है जो आसानी से आपके बालों का रंग निकाल देगी।

नहाने के तुरंत बाद अपने बालों को निचोड़कर सूखा दें जिससे सारा पानी निकल जाए।

अपना शैम्पू सेलेक्ट करते वक्त इसमेंअमोमेथिकॉन की तलाश करें, ये वास्तव में आपके बालों के रंग को बनाए रखने में मदद करता है।