Kitchen Queen Cooking Competetion
Kitchen Queen Cooking Competetion

भोपाल: यदि आपको भी कुकिंग में महारथ हासिल है, यदि आप भी बना सकती हैं ऐसा खाना कि खाने वाले लोग उंगलियां चाटते रह जाएं और यदि आपके खाने में है ऐसा स्वाद कि पेट भर जाए लेकिन मन करे कि खाते जाएं, तो समय आ गया है जब आपके हुनर को पहचान देने का। आपका ये हुनर अब आपको वो सम्मान दिलाएगा, जिसकी आप हक़दार हैं।

बता दें कि सारांश टाईम्स (Saransh Times) आपके शहर में ‘किचन क्वीन’ (Kitchen Queen) नाम से एक कुकिंग कॉम्पिटिशन (Cooking Competetion) का आयोजन करने जा रही है।

इस कॉम्पिटिशन के तहत उन सभी महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा, जो अपनी कुकिंग के दम पर एक मुकाम, पहचान और सम्मान हासिल करना चाहती हैं। इस आयोजन के दौरान सारांश टाईम्स शहर के दो लाख से अधिक लोगों के से सीधे जुड़ेगी।

कोरोना का तनाव भगाएं दूर

यदि आपने भी कोरोना महामारी के मुश्किल दौर की वजह से अपने सपनों को उड़ान भरने से रोका है और आप अब भी उस तनाव से नहीं उभर पा रही हैं तो किचन क्वीन कॉम्पिटिशन आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है खुली हवा में सांस लेने का। अपने जैसी हुनरमंद महिलाओं से मिलने का। ज़िंदगी में एक नया रंग भरने का।

इन तारीखों को याद कर लें

किचन क्वीन प्रतियोगिता 24,25,26 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इस कॉम्पिटिशन में तीन राउंड्स होंगे। इनमें से पहला राउंड- शुक्रवार 24 दिसंबर, दूसरा राउंड-शनिवार 25 दिसंबर और तीसरा राउंड रविवार 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

यहां आयोजित होगी प्रतियोगिता

किचन क्वीन प्रतियोगित का आयोजन होटल आमेर पैलेस, ज़ोन-1, एम पी नगर, भोपाल में किया जाएगा। इस कॉम्पिटिशन के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय तय किया गया है।

इस तरह करें आवेदन

यदि आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं तो आप सारांश टाईम्स के हेड ऑफिस या मार्केटिंग ऑफिस में संपर्क कर सकती हैं। सारांश टाईम्स का हेड ऑफिस का एड्रेस है- प्लॉट नं. 11-A, मालवीय नगर भोपाल और मार्केटिंग ऑफिस का पता है- प्लॉट नंबर- 99, मालवीय नंबर, भोपाल। इसके अलावा आप 0755 3587303 नंबर पर भी संपर्क कर सकती हैं।

सारांश टाईम्स के बारे में

सारांश टाईम्स (Saransh Times) भोपाल से प्रकाशित होने वाली मासिक/मंथली हिंदी मैग्जीन है, जो पाठकों के ज़ेहन में तेजी से अपनी जगह बनाने में सफल रही है। वक़्त की लय से ताल मिलाते हुए सारांश टाईम्स ने (www.saranshtimes.com) की शक्ल में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी धमाकेदार दस्तक दी है।

आप सभी लोगों के असीम स्नेह और सहयोग की बदौलत सारांश टाईम्स ने प्रिंट और डिजिटल; दोनों माध्यमों पर कुल 15 लाख पाठक और व्यूअर्स जैसा कीर्तिमान पार करने में सफल रही है।

बनाएं अपनी ब्रांड की पहचान

इस कॉम्पिटिशन के दौरान आप अपने बिज़नेस या ब्रांड को भी एक नई पहचान दिला सकते हैं। शहर के लाखों लोगों के बीच सारांश टाईम्स आपको अपने बिज़नेस की ब्रांडिग का भी मौका देता है। आप चाहें तो इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर भी कर सकते हैं।

स्पॉन्सरशिप से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए आप फहाद ज़ुबेरी (जीएम सेल्स एंड मार्केटिंग, सारांश टाईम्स) से संपर्क कर सकते हैं। उनका कॉन्टेक्ट नंबर है 9329412546।