Green Peas Storage Tips
Green Peas Storage Tips

Green Peas: सर्दियों को मौसम जाने वाला है। सर्दियों के मौसम में मार्केट में हरी मटर बहुत ज्यादा मात्रा में आती है। लेकिन जैसे गर्मी का मौसम आता है। हरी मटर की कीमत में भी उछाल आ जाता है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि हरी मटर को स्टोर कैसे करते है।

हरी मटर सिर्फ सर्दियों के मौसम में ही आती है, ठंड जाते ही हम मटर मिलना बंद हो जाते है। ऐसे में हमें बाजार में मिलने वाले फ्रोजन मटर पर निर्भर रहना पड़ता है। कैमिकल से प्रिजर्व होने वाले ये मटर सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। ऐसे में जरूरी है कि हम घर पर ही हरी मटर को स्टोर कर रख लें। इन्हें स्टोर करने के बेहद आसान है। सर्दियों हमें सबसे ज्यादा हरी मटर देखने को मिलती है। यही सीजन होता है कि जब हम मटर को स्टोर करके भी रख लेते हैं और पूरे साल इस्तेमाल करते हैं। मगर कई बार स्टोर करने के बाद मटर का स्वाद बिल्कुल बदल जाता है।

हरी मटर को दो तरीकों से स्टोर किया जा सकता है। एक तरीका उन्हें उबालकर स्टोर करने का है और दूसरा तरीका बिना उबाले ही स्टोर करने का है। हम आज दोनों ही तरीकों से घर में हरी मटर को स्टोर करना बता रहे हैं। तो आइए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं जिन्हें आजमाकर आप भी हरी मटर को लंबे समय तक फ्रेश रख सकती हैं।

स्टोर करने से पहले करें यह काम

अगर आप चाहती हैं कि मटर खराब न हो या इसमें से बदबू ना आए, तो कोशिश करें कि पहले मटर को सुखा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि नमी के कारण मटर चिपचिपी हो जाती है और कुछ समय के बाद मटर सड़ जाती है। इसलिए आप मटर के छिलके उतारने के बाद धो लें और फिर 2 से 3 घंटे के लिए धूप में रख दें। जब मटर अच्छी तरह से सूख जाए तो ही स्टोर करने के लिए फ्रिज में रखें।

वैसे तो हम हरी मटर को कई तरह से स्टोर कर सकते हैं, लेकिन हम आपको 2 ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से मटर फ्रेश रहेगी और स्वाद भी खराब भी नहीं होगा।

हरी मटर को स्टोर करने के तरीके

बिना उबाले ऐसे करें स्टोर

हरी मटर को स्टोर करने के लिए पेंसिल मटर को लेना ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि ये खाने में ज्यादा मीठी होती हैं और इसके दाने भी ज्यादा पके नहीं होते हैं। जितनी मात्रा में मटर स्टोर करना चाहते हैं पहले उन्हें छील लें और मटर के मोटे दानें अलग कर दें और बारीक-बारीक छोटे दानों को अलग कर लें।
हम एकदम छोटे दानों को स्टोर करने में यूज नहीं करेंगे। अब एक टी स्पून सरसों का तेल लें। अब छीले हुए मटर के दानों पर सरसों का तेल डाल दें और उन्हें दोनों हाथों से अच्छी तरह से मटर के दानों में मिला दें।
इससे फ्रीजर में मटर रखने पर उस पर बर्फ नहीं चिपकेगी। सरसों का तेल ठंड में जल्द नहीं जमता है इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। अब मटर के दानों को पॉलिथिन में भरकर रबर बैंड लगा दें। इन थैलियों को फ्रिज में रखें। जब उपयोग करना हो तो मटर के दानों को पॉलिथिन में से निकालें और फिर रबर बैंड लगा दें।

Aloe Vera: ऐसे करें घृतकुमारी का इस्तेमाल चमक जाएंगी त्वचा

उबालकर ऐसे करें स्टोर

हरी मटर को उबालकर स्टोर करने के लिए सबसे पहले मटर को लें और उन्हें छील लें। मोटे दाने और बारीक दानों को अलग-अलग कर लें। मोटे दानें स्टोर करने के काम आएंगे। ये ध्यान रखें की मटर को स्टोर करने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की मटर का ही यूज करें। अब मटर के दानों को पानी से 2 बार धो लें। अब एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रख दें। जब पानी में उबाल आना शुरू हो जाए तो मटर के दानें पानी में डाल दें। दानों को पानी में 2 मिनट तक उबालें, इसके बाद गैस बंद कर दें।

अब मटर को छन्नी की मदद से पानी निथार कर निकाल लें। अब एक अन्य बर्तन लें और उसमें बर्फ का पानी या ठंडा पानी लें। आप चाहें तो सादा पानी लेकर उसमें बर्फ के बड़े टुकड़े भी डाल सकते हैं। अब मटर के दानों को ठंडे पानी में डाल दें। जब मटर ठंडी हो जाए तो उन्हें पानी से बाहर निकाल लें और किसी मोटे सूखे कपड़े पर फैलाकर सुखा लें। पानी जब पूरी तरह से सूख जाए तो मटर को पॉलिथिन में रबर बैंड लगाकर पैक कर लें या किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद कर फ्रिजर में रख दें। इस तरह आप मटर को सालभर के लिए स्टोर कर सकते हैं।
आप इन आसान टिप्स से सर्दियों में हरी मटर को लंबे समय तक स्टोर कर सकती हैं।