Mosquito Bite Marks: मौसम बदलते ही घर में मच्छरों का आतंक बढ़ने लगता है। मच्छरों के काटने से बने निशान और खुजली बहुत तकलीफ देते हैं। अधिक खुजली होने पर बार-बार खुजाने से निशान पड़ जाते हैं और उतनी जगह की स्किन पर घाव बना देते हैं। मच्छरों से बचने के लिए घरों में मच्छरदानी, अगरबत्ती, क्रीम जैसी कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं।
इसके बावजूद अगर आपको मच्छर काट ले तो त्वचा पर दाने निकल आते हैं, जिनमें बहुत खुजली होती है। मच्छर के काटने वाली जगह पर खुजली होने पर काले और काले निशान पड़ जाते हैं, जो देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। यह आपकी त्वचा की खूबसूरती को भी बिगाड़ देता है। मच्छर काटने पर न सिर्फ स्किन पर गहरे निशान पड़ जाते हैं, बल्कि इससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनियां जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। आज इस लेख में हम इन दाग-धब्बों को दूर करने के घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे।
( Mosquito Bite Marks) मच्छर काटने पर दाग-धब्बों को दूर करने के घरेलू उपाय-
Herbal Tea: ज्यादा हर्बल चाय पीने से खराब हो सकता है पेट, जानिए इसके फायदे और नुकसान
प्याज लगाएं
जब कभी आपको मच्छर काट ले और स्किन पर निशान बन जाए तो प्याज को काटकर इसके टूकड़े को निशान की जगह पर लगाएं इससे न सिर्फ मनचाहा रिजल्ट मिलेगा, बल्कि खुजली भी दूर हो जाएगी।
नींबू का छिलका लगाएं
आमतौर पर हम नींबू का रस निकालकर इसके छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन अगर आप इसके फायदों के बारे में जान लेंगे तो शायद कभी ऐसा नहीं करेंगे। मच्छर काटने पर प्रभावित एरिया में नींबू के छिलके को रगड़ने से निशान गायब हो जाते हैं।
बेकिंग सोडा लगाएं
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हम आमतौर पर खाने को बेक करने में करते हैं, लेकि अगर मच्छर के काटने पर इस पाउडर को निशान के आसपास लगा देंगे तो मार्क पूरी तरह दूर हो जाएंगे।
सेब का सिरका लगाएं
सेब का सिरका आमतौर पर वजन घटाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल साइडर वेनेगर को बालों और स्किन केयर के लिए भी यूज किया जा सकता है। अगर चेहरे या बदन के किसी हिस्से में मच्छर काट ले और आप तीन चम्मच पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका एफेक्टेड एरियाज में लगा लें तो कुछ ही दिनों में मार्क्स गायब हो जाएंगे।
एलोवेरा जेल लगाएं
त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की खूजली को शांत करने और ठंड पहुंचाने में मदद मिलती है। साथ ही इससे त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। इससे चेहरे के निशान कम होंगे और त्वचा में भी निखार आएगा।
दही लगाएं
आप दही में हल्दी, टमाटर का पैक बनाकर भी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। यह त्वचा की खुजली को दूर करने के और मच्छर काटने के निशान से छुटकारा पाने में मदद करता है।