आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करते हैं। जिसके लिए वो काफी तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही चेहरे की काफी केयर करते हैं। लेकिन देखा गया है कि लोग अपने चेहरे पर जितना ध्यान देते हैं, उतनी बॉडी के अन्य हिस्सों पर नहीं देते हैं। जिससे उनके शरीर के बाकी के हिस्से काले दिखना शुरू हो जाते हैं। जैसे कि घुटने और कोहनी काली पड़ जाती हैं और बदरंग नजर आती है। जिसकी वजह से आपको लोगों के सामने कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। लेकिन अब आपको इसे लिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे नुस्खे जिससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएंगी

1. नारियल तेल का इस्तेमाल

कोहनी और घुटने के काले पन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नारियल का तेल रोज प्रभावित जगह पर रात को सोने से पहले इस्तेमाल करें, क्योंकि इसे विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा काफी मॉइस्चराइज रहती है। बता दें सेहत के साथ ही नारियल तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है।

2. नींबू का रस

ये तो सभी को मालूम है कि त्वचा के लिए नींबू बेहद लाभकारी है। बता दें नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा में निखार लाने में काफी फायदेमंद होता है। नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। इसे हफ्ते में तीन दिन नींबू का रस 10 मिनट के लिए इन जगहों पर लगाएं और अंतर देखें।

3. दही का उपयोग

कोहनी और घुटने के काले पन को दूर करने के लिए दही को उन हिस्सों पर लगाएं इससे दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है। आप इसे मॉइस्चराइज के रूप में स्किन पर अप्‍लाई कर सकते हैं। दही हमारे बॉडी के लिए काफी लाभकारी होता है।

4. संतरे का छिलका

कोहनी और घुटने के काले पन को दूर करने के लिए संतरे के छिलके को धूप में सूखाएं और इसका पेस्ट तैयार कर लें और इसमें दूध और गुलाब जल मिलाएं और घुटने व कोहनी पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद धो लें। इससे आप स्किन के कालेपन से राहत पा सकते हैं।

5. खीरा का उपयोग

खीरा को वजन कम करने के लिए कारगर माना गया है, लेकिन यह स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है। बता दें खीरा स्किन के हाइड्रेशन में काफी मदद करता है। इससे आप खीरे के जूस में हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और कोहनी और घुटनों पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे धो लें।