आमतौर पर लोग लव बाइट के कारण किसी के सामने जाने में शर्मिंदा महसूस करते हैं। जिसके चलते वो अपने लव बाइट को लोगों से छिपाने के लिए क्रीम या दूसरे चीजों का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कुछ तरीके ऐसे भी होते हैं, जो लव बाइट को गायब करने में मददगार होते हैं। साथ ही आपको बता दें कि लव बाईट 2 हफ्तों तक रह सकता है। तो इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा कि क्यों न हम आपको वो उपाय बताएं जो हिकी या लव बाइट को खत्म कर सकते हैं।

– एक्सपर्ट का मानना है कि नसों के फटने के कारण उनसे खून आने लगता है, जिसके चलते लव बाइट आ जाता है। एक विजिबल लव बाईट समाज मे आपको शर्मिन्दा कर सकता है, और हम नहीं चाहते ऐसा हो। इसके लिए आप एक कपड़ा लें और उसे गर्म पानी में डुबोएं। उस कपड़े से पानी निचोड़ लें और उसे हिकी वाली जगह पर रखें। बता दें इसे जितनी बार हो सके उतनी बार सिंकाई करें ताकि खून में बहाव आ सके। ये

– लव बाइट के निशान को हटाने के लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें केले के साथ-साथ इसका छिलका भी कई पोषक तत्‍वों से भरपूर है। हिक्‍की के निशान को हटाने के लिए आप पके हुए केले का छिलका लें और उसमें 15-20 मिनट के लिए हिक्‍की वाली जगह पर रगड़ें। ऐसा आप एक दिन में 2 से 3 बार करें। आपकी हिक्‍की जल्‍द ही फीकी हो जाएगी और आपको इसके निशान से छुटकारा मिलेगा।

– हिक्की को खत्म करने के लिए आप हॉट कम्प्रेशन भी कर सकते हैं। बता दें ये हिक्की को काफी हद तक हल्का कर देगा मगर इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कोल्ड कम्प्रेशन करना भी जरूरी है। उससे वेन्स में सिंकुड़न आएगी और हिकी ठीक होगी।”