Care Of Woollen Clothes
Care Of Woollen Clothes

Care Of Woollen Clothes: सर्दियों का मौसम जाने वाला है। ऐसे में गर्म कपड़ों को वापस अलमारी में रखने की बारी आ गई है। ऊनी कपड़ों को स्पेशल केयर की जरूरत होती है। जिससे उन कपड़ों को धोने और सुखाने से उनकी क्वालिटी खराब न हो।

ऊनी कपड़े अच्‍छे से ख्‍याल रखना पड़ता है। ऊनी कपड़े बाकी कपड़ों की तरह रफ एंड टफ यूज के लिए नहीं होते हैं। इसलिए इसे धोने से लेकर स्टोर करने तक कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती है। वरना यह अपनी क्वालिटी के साथ चमक और सुंदरता को भी खो देते हैं। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप ऊनी कपड़ों को बिल्‍कुल नए जैसा रख सकते हैं ।

कैसे धोएं ऊनी कपड़े- ऊन बहुत सेंसिटिव फेबरिक होता है। इसलिए इसे मशीन में धोने के लिए मना किया जाता है। इसे हाथ से ठंडे पानी और नॉर्मल पीएच लेवल वाले डिटर्जेंट से धोना चाहिए, जिसमें ब्लीच, ब्राइटनर, वाइटनर या स्टेन रिमूवल नहीं होता है। इसके साथ ही इसे लंबे समय के लिए पानी में भिगोकर भी नहीं छोड़ना चाहिए। इसे जोर से निचोड़ने से भी बचें।

Salt Side Effects: ज्यादा नमक खाने से शरीर को हो सकती हैं ये समस्याएं

सुखाते समय रखें इस बात का ध्यान-

जल्दी सुखाने के लिए ज्यादातर लोग धूप में घंटो तक कपड़ों को फैलाकर छोड़ देते हैं। लेकिन ऊनी कपड़ों के साथ ऐसा करने से इसके शेप और कलर खराब होने लगते हैं। इसलिए इसे हमेशा डायरेक्ट धूप में सुखाने से बचना चाहिए। साथ ही इसके साइज और शेप को बनाए रखने के लिए फ्लैट सरफेस पर रखकर सूखाएं।

ऊनी कपड़ों को प्रेस करना चाहिए-

ऊनी कपड़ों को प्रेस करने की जरूरत नहीं होती है। यह कपड़े ज्यादा गर्माहट में बेजान और खराब होने लगते हैं। इसी वजह से इसे प्रेस की जगह स्टीम करने की सलाह देते हैं। साथ ही इसे हल्के गीला होने पर ही प्रेस करें।

कैसे रखें गर्म कपड़े

ऊनी कपड़ों की सुंदरता को बनाए रखने और कीटों से बचाने के लिए इसे अच्छी तरह से स्टोर करना जरूरी होता है। ऐसे में इन कपड़ों को हमेशा क्लीन, ड्राई और डार्क प्लेस पर रखना चाहिए। इसके साथ ही कीटों से बचाने के लिए उसमें फिनाइल की गोली या नीम के पत्तों को रखना चाहिए। इसके अलावा सबसे जरूरी बात इसे कभी भी बिना धोए न रखें।

नमी से रखें दूर-

सर्दियों में गर्म कपड़ों को नमी से दूर रखने की कोशिश करें। वहीं कपड़ों को अलमारी, बक्से या अटैची में रखने से पहले नीचे अखबार जरूर बिछा दें। इससे कपड़ों में सीलन नहीं आएगी। साथ ही ऊनी कपड़ों को बैक्टीरिया फ्री रखने के लिए आप इन में नीम की पत्ती भी रख सकते हैं।

ऊनी कपड़ों को बार-बार धोने से यह खराब हो सकते हैं। ऐसे में इसकी क्वालिटी को मेंटेन करने के लिए साल में एक बार ड्राई क्लीन, सॉफ्ट ब्रश से सरफेस के डर्ट को झाड़ना, अलग बैग में स्टोर करना और हर बार यूज के बाद इसे कुछ देर के लिए हवा में रखना जरूरी होता है।

ऐसे धोएं ऊनी कपड़ों को-

साफ-सफाई बेहद जरूरी है। हफ्ते में एक बार ऊनी कपड़ों को धोएं। मगर गलती से भी उन्‍हें वाशिंग मशीन में न डालें। धोने से पहले कपड़ों को पानी में पांच से दस मिनट के लिए डाल दें, फिर माइल्ड डिटर्जेन्ट से धोएं। एक बात का और ध्‍यान रखें, कपड़ों को धोते समय ब्रश का बिल्‍कुल भी इस्‍तेमाल न करें। हल्के हाथ से ही रगड़ें।