भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित एरिया मालवीय नगर इलाके में स्थित बंधन बैंक से चोर तिजारी समेत सामान चुरा ले गए। पास ही स्थित पुलिस थाने में मौजूद स्टॉफ को भनक तक नहीं लगी। सीसी टीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा मापदंडों के बीच से चोर तिजोरी और दूसरा सामान ले गए।

चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे में काली स्याही लगा दी। इसके बाद ताला तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी कैमरे के दो डीवीआर भी ले गए हैं।

बंधन बैंक अरेरा हिल्स थाने से लगभग 100 मीटर की ही दूरी पर स्थित है। बैंक मैनेजर नतीश कोष्ठा की शिकायत पर अरेरा हिल्स पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध् कर जांच शुरू कर दी है।