भोपाल। रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। रेलवे ने सूबेदारगंज-सिकंदराबाद के बीच 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 अप्रेल से 29 जून 2023 तक (13 ट्रिप) प्रति गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज स्टेशन से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी और 22:10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई, अगले दिन 00:20 बजे बीना, 02.10 बजे भोपाल, 4.00 बजे इटारसी और 20:00 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 अप्रेल से 30 जून 2023 तक (13 ट्रिप) प्रति शुक्रवार चलेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद स्टेशन से 21:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:30 बजे इटारसी, 14:20 बजे भोपाल,16:38 बजे बीना, 19:15 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई और तीसरे दिन 4:00 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
छठवें वेतनमान वाले शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की वृद्धि
जयनगर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच 3-3 ट्रिप स्पेशल ट्रेन-
रेलवे ने 05561/05562 जयनगर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जयनगर के बीच तीन-तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 05561 जयनगर-छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 मार्च से 25 मार्च 2023 तक तीन ट्रिप प्रति शनिवार को जयनगर स्टेशन से 23:50 बजे प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन अगले दिन 19:40 बजे जबलपुर, 23:30 बजे इटारसी और तीसरे दिन 12:20 बजे छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 05562 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 मार्च से 27 मार्च 2023 तक तीन ट्रिप प्रति सोमवार को छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 13:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन 04:40 बजे इटारसी, 9.35 बजे जबलपुर और तीसरे दिन 8.00 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे।
नांदेड़-दिल्ली सफ दरजंग के बीच 1-1 ट्रिप स्पेशल ट्रेन –
नांदेड़-दिल्ली सफ दरजंग-नांदेड़ के बीच एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। 07677 नांदेड़-दिल्ली सफ दरजंग एक्सप्रेस 18 फ रवरी 2023 को नांदेड़ स्टेशन से 09:00 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन 22:40 बजे इटारसी, अगले दिन 00:10 बजे रानी कमलापति , 02:25 बजे बीना, 4:45 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई,12:15 बजे दिल्ली सफ दरजंग स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 07678 दिल्ली सफ दरजंग-नांदेड़ एक्सप्रेस 19 फ रवरी 2023 को दिल्ली सफ दरजंग स्टेशन से 23:00 बजे प्रस्थान करेगी।