NCC cadets
NCC cadets

भोपाल। एनसीसी कैडेट्स के पाठ्यक्रम में अंतिम और अहम पड़ाव के रूप में “सी”सर्टिफिकेट परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा मे भोपाल ग्रुप के एनसीसी के तीनों अंगों के लगभग 1500 कैडेट्स ने भाग लिया। इस तरह लिखित तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ कैडेट्स की 3 साल की यात्रा अपने लक्ष्य को प्राप्त हो गई।

भोपाल मे 2 केंद्रों बीएसएस और मैनिट, होशंगाबाद तथा विदिशा में परीक्षा हुई। इसके अंतर्गत 19 फरवरी को लिखित परीक्षा और 20 फरवरी 2023 को प्रैक्टिकल परीक्षा में कैडेट्स की मैप रीडिंग, परेड और बंदूक चलाने आदि के ज्ञान का परीक्षण किया गया।”सी”सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर कैडेट्स को अनेक लाभ जिसमे फौज में स्पेशल एनसीसी स्कीम के तहत भर्ती, शासकीय नौकरी में अतिरिक्त अंक और वरीयता मिलती है।

“सी”सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर कैडेट्स को अनेक लाभ जिसमे फौज में स्पेशल एनसीसी स्कीम के तहत भर्ती, शासकीय नौकरी में अतिरिक्त अंक और वरीयता मिलती है।

वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

शिक्षा को रोजगार मूलक बनाने में प्रोफेसर अपनी अहम भूमिका निभाए: माथुर

भोपाल। बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में नवीन शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के संदर्भ में प्रश्न बैंक पर सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन विश्व बैंक से सहायता प्राप्त् मप्र उच्च शिक्षा गुणवत्ता परियोजना (एमपीएचईक्यूआईपी) के अंतर्गत महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्तात आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा किया गया।

कार्यशाला में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विषय विशेषज्ञ प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से उपस्थित हुए। कार्यशाला के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञों में प्रश्नन बैंक का निर्माण किया। प्रश्न बैंक हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया गया। कार्यशाला में डॉ. मथुरा प्रसाद ने विभिन्न परंपरागत विषयों को नई शिक्षा नीति के तहत किस तरह से छात्रहित में तकनीक से जोड़ते हुए आधुनिक परिवेश के अनुरूप ढालने की चुनौती पर अपने विचार व्याक्त किए। उन्होंने शिक्षा को रोजगार मूलक बनाने पर जोर दिया। भेल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय जैन ने अपने उद्बोधन में प्राध्यापकों से अपडेट रहने का आह्वान किया एवं बताया कि प्रश्न बैंक को शीघ्र ही महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

प्रश्न बैंक की उपयोगिता पर विचार विमर्श-

कार्यशाला के द्वितीय सत्र का आयोजन लर्निग-आउट कम पर विमर्श हेतु आयोजित किया गया। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल-नर्मदापुरम संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. मथुरा प्रसाद उपस्थित हुए। द्वितीय सत्र का प्रारंभ आईक्यूचएसी समन्व्यक डॉ. कीर्ति श्रीवास्ताव ने स्वागत भाषण से किया।

विभिन्न विषयों के विषय-विशेषज्ञों डॉ. नीरजा श्रीवास्तेव, प्राणीशास्त्रा डॉ. अनुराधा सिंह, हिन्दी डॉ. रमाकान्तम शर्मा, गणित डॉ अर्चना शुक्ला, वाणिज्या डॉ. दीक्षा, बिजनेस इकॉनॉमिक्सल डॉ. दिनीशा मालवीय, वनस्पणति शास्त्रि आदि ने विभिन्न विषयों के लर्निंग-आउटकम एवं प्रश्न बैंक की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए एवं विभिन्न प्रतिभागियों से विचार विमर्श किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा चौहान द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में डॉ. समता जैन ने आभार व्यक्त किया।