Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 जनवरी को सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत आने वाले 25 हजार हितग्राहियों को नि:शुल्क भूखंड आवंटित करेंगे। हर हितग्राही को 600 वर्ग का भूखंड राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा संभाग के चारों जिलाे के 6 लाख 78 हजार से अधिक किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 135 करोड़ 68 लाख रुपये भेजेंगे। यहीं आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चौहान सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज, माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज और सीएम राइज स्कूल हिर्रवाह (बैढ़न) एवं चकारिया का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने को सिंगरौली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की है।

राज्य सरकार के कदम से सकारात्मक बदलाव आएगा-

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 हजार 412 से अधिक जरूरतमंद लोगों को आवास के लिए एक साथ नि:शुल्क भूखण्ड आवंटित करना राज्य सरकार का क्रांतिकारी कदम है। इससे इन परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और स्वयं के आवास के लिए भूमि का अधिकार मिलने से परिवारों का आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, खनिज साधन तथा श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिवमोहम्मद सुलेमान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सिंगरौली कलेक्टर बैठक में वर्चुअली शामिल हुए थे।

Jabalpur : आयुध निर्माण खमरिया में ब्लास्ट, बिल्डिंग की छत उड़ी, दहशत में कर्मचारी

421 एकड़ जमीन पर काटे जा रहे भूखंड-

मुख्यमंत्री की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में 25 हजार 412 आवासहीनों को नि:शुल्क भूखंड देने के लिए जिले में 421एकड़ जमीन पर भूखंड काटे जा रहे हैं। जना में जिन गरीब परिवारों के पास रहने के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं और स्वयं की भूमि भी नहीं है ऐसे प्रत्येक परिवार को शासन द्वारा 60 वर्ग मीटर का नि:शुल्क भूखंड आवंटित किया जाएगा।

समारोह की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आयोजन से जिले की सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों को जोड़े और जिलों को मिल रही सौगातों के संबंध में उनसे संवाद भी स्थापित करें। सिंगरौली में होने वाला आयोजन अधिक से अधिक जनभागीदारी के साथ उत्साह और आनंद के वातावरण में हों।

किसकी कितनी लागत-

22 जनवर को मुख्यमंत्री सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। सिंगरौली चिकित्सा महाविद्यालय 248 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री चौहान 60 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज और 33 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल हिर्रवाह (बैढ़न) तथा 31 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल चकरिया का शिलान्यास भी करेंगे।