MP NEWS : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और टीकमगढ़ जिले में दो अलग अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। पहली घटना में छिंदवाड़ा जिले में शिवरात्रि मनाने जा रहे परिवार की कार खाई में गिर गई, जिससे 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और पांच लोग गंभीर है। इसी तरह टीकमगढ़ जिले में दो मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार 4 बच्चों को गंभीर चोट आई है। मामला जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र का है।
छिंदवाड़ा में पिकअप खाई में गिरी
छिंदवाड़ा जिले के दमुआ से महादेव जाने वाले मार्ग में गोरखनाथ घाट के समीप एक पिकअप के खाई में गिर जाने से 4 लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग घायल हैं। बताया जाता है कि इस मार्ग पर गोरखनाथ घाट पर एक तीखा मोड़ है जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ढलान में वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण वाहन खाई में जा गिरा। सभी यात्री शिवरात्रि में महादेव मेले में जा रहे थे। घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल पहुंचाया गया है।
टीकमगढ़ में दो मोटरसाइकिल की जोरदार भिडंत
जानकारी के अनुसार बडागांव थाना क्षेत्र के भदोरा तिराहे के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जोरदार भिडंत हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय रतीराम यादव नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक घर से बच्चों को स्कूल छोडने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। बाइक पर सवार 4 बच्चों को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की खबर के बाद बड़ी संख्या परिजन और लोग अस्पताल पहुंचे थे।
सीधी में CM की सभा से पहले पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मची भगदड़
रतलाम में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र के बामनघाटी के पास गुरुवार देर रात हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार रात बड़ी पिकअप मजदूरों को लेकर पिपलोदा से लांबाखोरा के लिए जा रही थी, इसी दौरान बामनखेड़ी के समीप पिकअप के पलटने से 30 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए, जबकि दो की मौत हो गई। मृतकों में इंद्रा उम्र 15 वर्ष और मीरा पति पुनाजी (60) वर्ष शामिल है। घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।