रायसेन । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए है। उनमें चार की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि चारों घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर पाटी गांव में यात्रियों को लेकर भोपाल से सागर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई।
वाहन चालक ने नियंत्रण खोया-
पुलिस के सब-डिविजनल अधिकारी सुनील बरकड़े ने कहा कि बस एक पुलिया पुल पर थी, जब उसके चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। अधिकारी ने कहा कि हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को भोपाल रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का रायसेन जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान
भोपाल। भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित कान्हा टावर के पीछे जनता कॉलोनी रेलवे ट्रैक से शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक की शिनाख्त एम्स परिसर में शेड बनाकर रहने वाले मजदूर के रूप में कर ली गई है। वह अपनी भाभी से बेगुसराय जाने का कहकर निकला था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
fraud: फर्जी चेक देकर ज्वैलर्स से 18 लाख के जेवरात उड़ा ले गई जालसाज महिला, जानिए आप भी
पुलिस के अनुसार रेलकर्मी मानसिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि कान्हा टावर के पीछे जनता कॉलोनी रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण करने पर एक बैग और रेलवे ट्रैक से टूटा हुआ मोबाइल मिला था। पुलिस ने उक्त मोबाइल की सिम अपने मोबाइल में डाली तो सुबह करीब चार बजे के आसपास एक महिला का कॉल आया।
महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त मोबाइल नंबर उसके देवर गुलशन ताती (19) का है। गुलशन मूलत: बेगुसराय, बिहार का रहने वाला था और अपने भाई सहित भाभी के साथ एम्स परिसर में मजदूरी कर रहा था। परिवार ने परिसर में ही टीनशेडनुमा कमरा बना लिया था और उसमें रह रहे थे। गुलशन की भाभी ने बताया कि गुलशन बिहार जाने का कहकर घर से निकला था। शाम से ही उसके मोबाइल पर कॉल नहीं लग रहा था।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।