सागर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की संभावित तीसरी लहर की दहशत के चलते सागर में न्यू ईयर के जश्न पर रोक लगाई गई है। शनिवार को सागर के कलेक्टर कार्यालय में एसपी तरुण नायक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सागर जिले में नाइट कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है।
नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। ऐसे में कर्फ्यू के चलते 31 दिसंबर की रात होने वाले कार्यक्रमों को रात 11 बजे से पहले लोगों को पूरे करना होंगे। इसके बाद भी यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रमों में लोगों को मॉस्क लगाना जरूरी होगा। साथ ही कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना होगा।
शहर के बाजारों में चलेगा रोको-टोको अभियान
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बाजारों में प्रशासन ने रोको-टोको अभियान शुरू किया है। बगैर मॉस्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। वहीं लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाने होंगे। लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।