लखनऊ। तहजीब के शहर लखनऊ में तहजीब को ताक पर रखकर दो युवतियों ने नशे में धुत होकर बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। दोनों जमकर मारपीट हुई और गाली-गलौच हुआ।
वीडियो वायरल होने के बाद एक युवती ने दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहे हैं कि ये घटना आशियाना थाना इलाके स्काई हिल्टन के पास माई बार के सामने का है। यहां देर रात युवतियां और युवक शराब पीकर बाहर आए। शराब के नशे में दो युवतियां आपस में ही भिड़ गईं। दोनों में मारपीट हो गई। मामले में वीडियो के आधार पर दो युवतियों और एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।