भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का अंदरूनी घमासान सड़कों पर दिखाई देने लगा है। सीएम चेहरे को लेकर चली चर्चाओं में जहां अभी पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव का बयान लहरा ही रहा था, उस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने तड़का लगा दिया है। उन्होंने अरुण के बयान को उचित करार देते हुए दोहराया कि कांग्रेस में सीएम चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है, बल्कि इसका चयन विधायक दल द्वारा किया जाता है।

उमा के विरोध का असर : शराब दुकान के बाहर लिखा- स्वस्थ रहने के लिए दूध का सेवन करें…

कांग्रेस के सीएम चेहरे पर अजय सिंह राहुल ने बयान दिया है। उन्होंने अरुण यादव की बातों का समर्थन करते हुए कहा है कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि सीएम चेहरा घोषित नहीं होता। यहां केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल ही सीएम चुनता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई व्यक्ति अपने आप को सीएम नहीं बताता। वह भावी विधायक ही कह सकते हैं।

सरकार पर विन्ध्य की उपेक्षा का आरोप

अजय सिंह ने खेलो इंडिया में विन्ध्य के किसी शहर को सम्मिलित न किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले भी विन्ध्य से कोई मंत्री नहीं बनाया। उन्होंने शिवराज सरकार से पूछा सवाल कि क्या विन्ध्य के लोगों को खेलो इंडिया देखने और शामिल होने का अधिकार नहीं है।