Political News mp : इस विधानसभा चुनाव में कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में फतह हासिल करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। आज शनिवार को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां विजयी हुंकार भरी।

छिंदवाड़ा के पुलिस ग्राउंड में आयोजित ‘महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मंच से कमल नाथ से पूछा कि जनता ने मौका दिया तो उसका हिसाब-किताब तो दे दो। नया तो छोड़ो, कन्हान परियोजना में गड़बड़ी की। अगस्ता वेस्टलैंड का घोटाला हुआ। तीर्थ दर्शन , संबल बंद कर दी। कोयला खदान हर्राई में माचिस का कारखाना नहीं खुला, दो फ्लाई ओवर नही बने। 34 सो करोड़ का बजट छिंदवाड़ा को दिया। एम्स, मचागोर की सौगात दी सीएम शिवराज सिंह ने। छिंदवाड़ा-नागपुर और छिंदवाड़ा-मंडला डबल लाइन भी पीएम ने दी।

यहां पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री शाह का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित Shah का छिंदवाड़ा की पवित्र धरती पर हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। आपका मार्गदर्शन एवं संदेश प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में विजय के संकल्प की सिद्धि के लिए नव चैतन्य एवं नव ऊर्जा का संचार करेगा।

छिंदवाड़ा के पुलिस ग्राउंड में आयोजित ‘महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव में जीत के लिए जोश भरा।

भाजपा ने आदिवासियों के सम्मान की चिंता की

गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सातों सीट जीतनी है तो विजय के संकल्प के साथ भारत माता की जय बोलिए। उन्‍होंने आंचलकुंड दरबार की जय बोलकर भाषण की शुरुआत की। आदिवासी क्रांतिकारी बादल भोई को किया नमन, छिंदवाड़ा में आदिवासी बड़ी संख्या में रहते हैं। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों के सम्मान की चिंता की। बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनने का काम पीएम मोदी ने शुरू किया। पीएम ने पिछड़ा वर्ग के आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया। पीएम ने कहा ये दलित, पिछड़ा और आदिवासियों की सरकार है। 80 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया। दस करोड़ शौचालय, 3 करोड़ को पीएम आवास दिया। 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके मुफ्त लगवाए।

छिंदवाड़ा कमलनाथ की जागीर नहीं : सीएम शिवराज

यहां उपस्‍थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा कमल नाथ की जागीर नहीं है। वह डींगे हांकते हैं। बस चले तो कमल नाथ ये भी बोल दे कि पातालकोट भी उन्होंने ही बनाया। गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को समाप्त किया, ट्रिपल तलाक जैसे कुप्रथा खत्म की। अमित शाह विजय का उद्घोष करने आए हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस वाले घबरा गए हैं। कांग्रेस के लोग पूछते हैं कि हजार करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना का काम क्यों रोका, तो बता दें कि बिना डिजाइन के क्यों एडवांस पेमेंट दिया।

मेडिकल कालेज जितने में बन सकता था, उतना पेमेंट किए। छिंदवाड़ा में भाजपा ने ही विकास कार्य किए। मचगोरा डेम, सड़क, बिजली का इंतजाम किया। विवाह योजना का 27 हजार मामा देते हैं, कमल नाथ बोले मैं 51 हजार दूंगा, लेकिन पैसा आया ही नहीं। कमल नाथ नही कपट नाथ हैं, झूठ नाथ हैं, अभी लाडली बहना योजना बनाई कि बहनों के खाते में एक हजार डालूंगा। लेकिन जब आपकी सरकार थी तो क्यों नहीं दिया। बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, रोजगार दिया गाय चराने का। हम युवा कौशल योजना में 8 हजार रुपये देंगे।