भोपाल। आज माता शबरी की जयंती के मौके पर सतना में कोल जाति का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कोल जाति की आबादी बड़ी संख्या में सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल संभाग में है। महासम्मेलन को संबो​धित करने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सतना पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेतागण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। विंध्य क्षेत्र में समाज के मतदाता बड़ी संख्या में होने के कारण सम्मेलन बहुत मायने रख रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से खजुराहो पहुंचे हैं। यहां से वीडी शर्मा, ​शिवराज सिंह चौहान के साथ हेलीकॉप्टर से मैहर पहुंचे।

मैहर में माता शारदा के दर्शन और पूजन करने के बाद सभी नेता हेलीकॉप्टर से सतना पहुंचे हैं। सम्मेलन में एक लाख से अ​धिक लोग एकत्रित हैं। दो बजे यहां अमित शाह भाषण देंगे। इसके बाद शाम 5 बजे अमित शाह सतना में 550 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे।

कॉलेज में भी जनसभा है-

सतना एयर स्ट्रिप के पास मैदान में शबरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एक लाख आदिवासी शामिल होंगे। गृहमंत्री यहां से शाम 5 बजे सतना हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर से मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना होंगे। मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण अवसर पर यहां भी वे जनसभा को संबोधित करेंगे। मेडिकल कॉलेज से रीवा रोड स्थित ओम रिसोर्ट आएंगे, जहां डिनर के बाद रात 8 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वे रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। अगले दिन 25 फरवरी को वे हेलीकॉप्टर से खजुराहो और फिर वहां से विशेष विमान से उत्तर प्रदेश रवाना होंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 3 मार्च को 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का करेंगी शुभारंभ, सीएम ने की समीक्षा

सुरक्षा में तैनात होंगे 5 हजार जवान-

केंद्रीय गृहमंत्री शाह के लिए जेड सुरक्षा युक्त तीन कारकेड लगेंगे। एक मैहर, दूसरा हवाई पट्टी सतना, तीसरा मेडिकल कॉलेज, यही होटल ओम प्लाजा तक जाएगा। हर कारकेड का जिम्मा एसपी स्तर के अधिकारी के पास होगा।

रीवा आईजी संभालेंगे सुरक्षा की कमान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की कमान रीवा रेंज के एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव संभालेंगे। उनके साथ 6 डीआईजी,14 आईपीएस, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। पहले घेरे में सीआरपीएफ का दस्ता, दूसरे घेरे में एसएएफ के जवान होंगे। लोकार्पण समारोह मेडिकल कालेज में, जबकि शबरी महोत्सव हवाई पट्टी के मैदान में होगा। दोनों जगह पर विशाल सभा मंडप और मंच तैयार किए गए हैं।

सीएम समेत कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

जनजाति महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और कोल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष रामलाल रौतेल भी शामिल होंगे।