भोपाल। अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए काम की खबर है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है। सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि सत्र 2022-23 के लिए निदेर्शों का कढ़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखें।
यह प्रक्रिया नवम्बर माह में शुरू हो गई थी। हालांकि पोर्टल पर अभी तक बहुत कम संख्या में विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किए गये हैं। ऐसे में विभाग ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वह अपना आवेदन पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित समय-सीमा के बाद कोई भी विद्यार्थी आवेदन करने से छूट जाता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सम्बंधित संस्था, विद्यार्थी की होगी। जिन संस्थाओं द्वारा समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाएंगी उन सभी संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाकर कार्यवाही की जाएगी।
3794 विद्यार्थियों को 1.91 करोड़ रूपए की छात्रवृत्ति : श्रम कल्याण मंडल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना तथा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 3794 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 91 लाख 21 हजार 150 रूपए छात्रवृत्ति वितरित की जा रही है । इसमें शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 3561 छात्रों को एक करोड़ 65 लाख 87,150 रूपए तथा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत 233 छात्र -छात्राओं को 25 लाख 34 हजार रूपए वितरित किए जाएंगे। यह राशि मंडल के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से वितरित की जा रही है।
दसवीं-बाहरवीं की बोर्ड परीक्षाएं
भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की एक मार्च से शुरू होने वाली दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके साथ ही अब माशिमं ने परीक्षा केंद्रो की सूची भी तैयार कर ली है। प्रदेश भर में दसवीं के लिए 3851 परीक्षा केंद्र और बारहवीं के लिए 3619 केंद्र बनाए गए है।
इसमें सरकारी स्कूल 3099 व 753 निजी स्कूलों को शामिल किया गया है। 618 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची भी तैयार की गई है। सबसे ज्यादा 59 संवेदनशील परीक्षा केंद्र मुरैना जिले में हैं। इसके साथ ही इन केंद्रो पर विशेष निगरानी के लिए योजना भी बनाई गई है। प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रो पर जिला प्रशासन, डीईओ-जेडी द्वारा तैयार करीब 200 उडऩदस्तों की नजर रहेगी। यह टीमें परीक्षा के दौरान केंद्रो पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचेगी।
भोपाल में 17 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र –
भोपाल में दसवीं-बारहवीं के लिए 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 17 परीक्षा केंद्रो को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र की सूची में शामिल किया गया है।
18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे –
दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा में इस बार 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें दसवीं परीक्षा में करीब 9 लाख 65 हजार 166 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं करीब 8 लाख 34 हजार विद्यार्थी कक्षा बारहवीं की परीक्षा में शमिल होंगे।
एक चार की गार्र्ड रहेगी तैनात-
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रेक्षक व एक चार की गार्ड तैनात रहेगी। इसके अलावा इन सभी केंद्रो पर हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था रहेगी। इन कैमरों को माशिमं मुख्यालय से भी जोड़ा जाएगा।
राजधानी में यह हैं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र: राजधानी में मॉडल उमावि टीटी नगर, सरस्वती विद्या मंदिर अशोका गार्डन , उमावि नजीराबाद, उमावि रूनाहा, उमावि ललरिया, चित्रांश विद्या निकेतन नजीराबाद, कन्या उमावि जहांगीराबाद, बालक उमावि स्टेशन क्षेत्र, सुल्तानिया कन्या शाहजहांनाबाद, बालक उमावि बैरागढ़, उमावि कोहेफिजा, बालक उमावि कोटरा सुल्तानाबाद, उमावि बागसेवनिया, माडल हाईस्कूल गांधीनगर, एक्सीलेंट कैरियर कांवेंट स्कूल ललरिया, ब्लू बर्ड बोर्डिंग स्कूल रूनाहा, नवीन कन्या तुलसी नगर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र रहेंगे।