Bhopal News: भोपाल शहर के कई इलाके में उत्पात मचाने वाले निगरानी शुदा बदमाश अरशद उर्फ बब्बा के घर नगर निगम का बुलडोजर चला है। हाल ही बब्बा ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात तीन थानों में 13 घंटे तक उत्पात मचाया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अड़ीबाजी और हत्या के प्रयास के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। बब्बा के खिलाफ 35 साल की उम्र में 33 मामले थाने में दर्ज हैं।
हत्या के प्रयास और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज-
हाल ही में शनिवार सुबह करीब पांच बजे दुकान मालिक वसीम दुकान पर पहुंचा तो आरोपी फिर एक बार दुकान में घुस गए और अड़ीबाजी करने लगे। वसीम ने उनका विरोध किया तो आरोपी अरसद उर्फ बब्बा के साथी अनस ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में वसीम भाई की शिकायत पर अरसद बब्बा, अनस दाना, वाहिद, दारू, छोटा कल्लू, बड़ा कल्लू और दानिस समेत तंजीम पर हत्या के प्रयास और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि सदाब की शिकायत पर बलवा और अड़ीबाजी समेत तोड़फोड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
दुकानों में तोड़फोड़ कर, एक व्यक्ति की उंगली काटी-
भोपाल के गौतम नगर, निशातपुरा और हनुमानगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात 13 घंटे तक उत्पात मचाने, दुकानों में तोड़फोड़ करने और एक व्यक्ति की उंगली काट देने सहित कई लोगों से मारपीट कर पुराने शहर में अफरा-तफरी मचाए रखने वाले कुख्यात बदमाश अरशद उर्फ बब्बा का मकान पुलिस ने नगर निगम टीम के साथ मिलकर तोड़ दिया है।
आरोपी और उसके पांच अन्य बदमाश साथियों के खिलाफ अड़ीबाजी और हत्या के प्रयास के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। आरोपी जिला बदर के बाद भी भोपाल शहर में घूम रहा था।
एडीसीपी जोन तीन राम स्नेही मिश्रा ने बताया, बदमाश अरशद उर्फ बब्बा के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में अपराध के 33 मामले दर्ज हैं। रविवार को टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र के कांग्रेस नगर में पुलिया के पास स्थित अरशद उर्फ बब्बा का अवैध मकान तोड़ दिया गया है। वह बिना अनुमति अवैध रूप से दो मंजिला मकान का निर्माण कर लिया था। 35 साल के बब्बा के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी, बलबा, लूट का प्रयास, लूट की साजिश रचना और अवैध आग्नेय शस्त्र रखने को लेकर भादवि की अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।
बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही वह जेल से छूटा था। बदमाश के खिलाफ समय-समय पर प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई भी संपादित की गई। इसकी आपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार परिलक्षित नहीं होने से बदमाश के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई थी, जो वर्तमान मे जिला बदर प्रचलन में है।
दुकानदारों से मांगता था हफ्ता-
हनुमानगंज पुलिस के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अरशद उर्फ बब्बा आधा दर्जन साथियों के साथ काजी कैंप में एक दुकान पहुंचा और काउंटर पर बैठे युवक से 500 रुपये प्रतिदिन या पांच हजार रुपये महीना के हिसाब से रंगदारी मांगी। पैसे नहीं मिलने पर धमकी देते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब पौने दो बजे के आसपास की है। एक मामले मे पुलिस ने अड़ीबाजी, जबकि दूसरे मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।