छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का ग्राम गढ़ा में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम मंदिर में इन दिनों सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। शिवरात्री के मौके पर 125 कन्याओं की शादी होने जा रही है। हर साल बागेश्वर धाम पर गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जाता है।
सीएम और अन्य मंत्री वर वधु को आशीर्वाद दिए-
महाशिवरात्रि के अवसर पर बागेश्वर धाम में विवाह सम्मेलन में दूर दूर से महा ज्ञानी संतों ने भी शिरकत की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह और अन्य मंत्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मठ में पहुंचे । सीएम और अन्य मंत्री ने वर वधु को आशीर्वाद दिए।
बागेश्वर धाम, जिला #Chhatarpur में श्री हनुमंत कथा एवं 121 कन्या विवाह महोत्सव। @bageshwardham https://t.co/86Zeyd0ffM
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 18, 2023
शादी करने वाले सभी 125 जोड़ों को आयोजन समिति की ओर से टीवी, फ्रिज, अलमारी, कूलर, सोफा, बैड, गद्दा-रजाई, राम चरित मानस, बिछियां और सोने की कील सहित 70 वस्तुएं उपहार में भेंट की जाएंगीं। धाम में चल रहे आयोजन में रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था है।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।