विदिशा। विदिशा जिले के कुरवाई में बारात लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात यह है कि दुर्घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है।
12 लोगों को जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया
जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम घटवार पर कुरवाई सिरोंज स्टेट हाईवे पर बारात लेकर जा रही बस और पिक-अप वाहन में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में करीब 20 लोग घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में 12 लोगों को जिला अस्पताल विदिशा रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में दो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।
CM शिवराज ने दी टीम इंडिया को बधाई, बोले- मुझे पूरा यकीन भारत जीतेगा…
हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। चौंकाने वाली बात यह है अभी तक टीसीएल टोल प्लाजा से कोई भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। प्रशासन द्वारा एंबुलेंस का इंतजाम के बाद गंभीर घायलों को विदिशा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।