भोपाल। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। सरकार बेरोजगार युवाओं के हित में कोई निर्णय नहीं ले रही है। जिस कारण प्रदेश का युवा खुद को कमजोर और असहाय महसूस कर रहा है। सरकार ने विगत वर्षों में युवाओं के हित में कोई घोषणा नहीं की, जिससे युवा सक्षम हो सके। सरकार ने प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाड़ली बहना योजना बनाकर मातृशक्ति को सक्षम बनाने की घोषणा की है, जो स्वागत योग्य है।
लाडला युवा योजना बनाने का निर्णय
जय हिंद सेना के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग कि है सरकार प्रदेश के युवाओं एवं बेरोजगारों के लिए लाडला युवा योजना बनाने का निर्णय ले। इस योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए भत्ता देने के आदेश जारी करें। जिससे युवा भी अपनी जीवनशैली में परिवर्तन ला सके और सक्षम बन सके। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवाओं में असंतोष व्याप्त है। सरकार द्वारा कोई भी सुविधा युवाओं को मुहैया नहीं कराई गई है, जिससे युवा वर्ग कमजोर हो गया है।
बजट सत्र: जीतू पहुंचे हल के साथ, बोले सीएम हेलीकॉप्टर से गैती लेकर जा सकते हैं तो हल से क्या परहेज
पांडेय ने कहा कि सरकार ने भी युवाओं को 600 प्रति माह बेरोजगारी भत्ते देने की घोषणा की थी लेकिन उस योजना का लाभ भी युवाओं को नहीं मिल पाया है। इसलिए युवाओं के हित में लाडला युवा योजना बनाकर सरकार युवाओं के शिक्षा, कार्यशैली, जीवन शैली में परिवर्तन लाने का काम करे।