भोपाल। फिल्मों की कहानी, गीत, संगीत आदि में चोरी किया जाना फिल्मकारों का पुराना शगल है। कुछ दिन पहले मप्र में शूट की जा रही प्रकाश झा की फिल्म की कहानी चोरी किए जाने का आरोप प्रदेश के आईएएस अफसर नियाज़ खान ने लगाया था। अब मप्र मूल के विश्वप्रसिद्ध शायर डॉ राहत इंदौरी के शेरों को चोरी कर लिए जाने का मामला उजागर हुआ है। इस पर डॉ राहत के शायर बेटे सतलज राहत ने आपत्ति जताई है।

राहत इंदौरी की शायरी से लिए गए हैं डायलॉग

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज हो गया है। ये फिल्म तमिल की हिट कैथी का हिंदी रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर में दमदार डायलॉग दिखाए गए। जिसके कारण अब फिल्म के मेकर्स परेशानी में पड़ सकते हैं। दरअसल डॉ राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने दावा किया है कि जो डायलॉग ट्रेलर में इस्तेमाल किए गए हैं, वह राहत इंदौरी की शायरी से लिए गए हैं।

शेरों की भाषा बदलकर स्क्रिप्ट में इस्तेमाल कर लिए

ट्विटर पर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने लिखा है कि अजय देवगन जी का मैं 90 से फैन हूं। उनका भोला का टीजर और ट्रेलर बेहतरीन है। हर फ्रेम उम्मीद जगाती है। लेकिन अजय सर के लेखकों ने उनके साथ बेईमानी की। उर्दु के मश्हूर शेरों की भाषा बदलकर स्क्रिप्ट में इस्तेमाल कर लिए हैं। अजय सर की मूवी ’इश्क’, ‘नाजायज’ वगैरह के गाने लिखने वाले मेरे वालिद राहत इंदौरी साहब का शेर ‘जंह में कागजी अफरद से क्या होता है, हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है’।

“और मुनव्वर राणा साहब का शेर, ‘शहीदों की जमीन है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं, ये बंजर होकर भी बुझदिल कभी पैदा नहीं करती।’ तो भाषा बदलकर ट्रेलर में भी सुनाई पड़ रहे हैं। फिल्म देखने के बाद पता चलेगा लेखक अंकुश सिंह ने कितने हिंदी उर्दु के शायरों के माल पर हाथ साफ किया है।”

सर्वर की खराबी, अर्जियों की धीमी रफ्तार ने बढ़ाया समय : अब 20 मार्च तक होंगे हज आवेदन

आपको बता दें कि अजय देवगन के साथ इस फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। अमाला पॉल इस फिल्म के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर ढाई मिनट का है, जिसकी शुरुआत में तब्बू पुलिस वाली बनीं अजय देवगन को हड़काते हुए दिकती हैं। पूरे ट्रेलर में दमदार एक्शन नजर आ रहा है। ट्रेलर के बीच-बीच में फिल्म ‘गाइड’ का सुपरहिट गाना “आज फिर जीने की तमन्ना है” भी सुनाई देता है। जिससे ट्रेलर और भी इंट्रेस्टिंग लग रहा है।

फिल्म को अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस ने ही प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर ने भी इसे को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी महीने 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।