Bhopal Accident
Bhopal Accident

Bhopal News: ईंटखेड़ी इलाके में खेत की ओर जा रहे युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली रास्ते में पलट गई। घायल युवक को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसकी मौत हो गई। इसी थानांतर्गत सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइकसवार पीछे से घुस गया, इस युवक की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ईंटखेड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय अंकित पुत्र रामस्वरूप मीना अचारपुरा गांव में रहता था। उसके परिवार वाले खेती-किसानी करते है। गांव के पास ही उनके खेत हैं। रोजाना की तरह अंकित कल ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत के लिए निकला था। वह तेजी से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर और ट्रॉली पलट गई। आसपास के लोगों ने जब इस हादसे को देखा तो परिजनों को सूचना दी।

इसके बाद अंकित को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पर कुछ देर बाद ही अंकित की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। इसी थानांतर्गत ट्रैक्टर से टक्कर के बाद बाइकसवार व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय बबलू खां कल अपनी बाइक लेकर ईंटखेड़ी मस्जिद के पास से गुजर रहा था। उसकी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Bhopal: सूने मकान का ताला तोड़ चोरों ने घर में लगाई लाखों की चपत

इतवारा में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र के इतवारा इलाके में मंगलवार दोपहर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मर्ग कायम जांच शुरू कर दी गई है। एएसआई दुर्गा प्रसाद ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली कि इतवारा इलाके में कुचबंदियों के डेरे में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका की शिनाख्त सिमरन पुत्री धर्मेन्द्र कुचबंदिया के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका अपने मामा के साथ यहां रहती थी। पिता का देहांत हो चुका है। पुलिस का कहना है कि शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे। बयान दर्ज होने के बाद ही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।