भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित रेड क्रॉस अस्पताल के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार रोटरी से टकराने के बाद डिवाइडर में जा घुसी। इस हादसे में कार में ड्राइवर सीट और कंडक्टर साइड सीट पर बैठे जीजा साले की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा एक अन्य परिचित घायल हो गया। घटना के समय कार सवार पुराने शहर से खाना खाकर सेकंड स्टाफ लौट रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम के बाद परिजन को शव सौंपा जाएगा। सड़क हादसे ने पत्नी का सुहाग ही नहीं बल्कि उसका भाई भी छिन लिया ।
कार अनियंत्रित होकर रोटरी पर टकराई-
एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि मोहित नेरकर पिता किशोर नेरकर (31) सेकंड स्टाप, तुलसी नगर में रहता था। शनिवार रात करीब बारह बजे के आसपास वह अपने साले सौरभ सोनी पिता दिनेश सोनी (30) कुरवाई, जिला विदिशा और परिचित रवि वर्मा के पुराने शहर खाना खाने गया था। वहां से तीनों कार से खाना खाकर लौट रहे थे। कार मोहित चला रहा था। वे तीनों ने कार से रेडक्रॉस अस्पताल तक पहुंच गए थे। तीनों को सेकंड स्टाप जाना था। रेड क्रॉस अस्पताल के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर रोटरी पर टकरा गया।
Bhopal News: अन्ना नगर में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, कई झुग्गियां जलकर हुई खाक
हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया-
रोटरी से टकराने के बाद कार डिवाइडर में घुसी थी। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई थी और उन्हें पास ही स्थित जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर ने मोहित और उसके साले सौरभ सोनी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रवि वर्मा को हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिए है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि रवि वर्मा अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके विस्तृत बयान के बाद ही हादसे के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।