भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र में बिजली सुधारने पहुंचे एमपीईबी के लाइनमैन के साथ एक युवक ने गाली-गलौच कर मारपीट कर डाली। आरोपी युवक का कहना था कि इलाके की बार-बार बिजली गुल हो जाती है और तुम कुछ नहीं करते। पुलिस ने लाइनमेन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बधा पहुंचाने व सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट समेत धमकी देने का केस दर्ज किया है।
काजी कैम्प की घटना –
थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम रातीबड़ थाना परवलिया निवासी करण सिंह पुत्र पूनमचंद (55) एमपीईबी में लाइनमेन हैं। शुक्रवार को उनकी शाम चार बजे से रात बाहर बजे तक छोला मंदिर जोन के जेपी नगर ऑफिस में ड्यूटी थी। शाम करीब सात बजे शिकायत मिली थी कि काजी कैम्प डीपी के बार बिजली सप्लाई बंद हो गई है।
इसके बाद वह अपने आउटसोर्स कर्मचारी करताल पाल और दयाल सिंह के साथ बिजली सुधारने घनघोर बाबड़ी काजी कैम्प पहुंचे थे। जहां पर वह बिजली सुधार रखे थे, तभी वहां पहुंचे गोलू नाम के युवक ने गाली-गलौच करते हुए कहा कि बार-बार लाइट चली जाती है और तुम लोग कुछ नहीं करते।
पुलिस ने केस दर्ज किया –
इस पर लाइनमेन करण सिंह ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी। यह देख आसपास के लोगोें बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी गोलू के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Bhopal Crime: अपने ही हाथों अपना सुहाग उजाड़ने वाली महिला आजीवन रहेगी जेल में
चरस बेचने निकले तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल। हनुमानगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को चरस बेचने निकले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चालीस हजार रूपए कीमत की चार सौ ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चरस की तस्करी से जुड़े अन्य तस्कारों के बारे में पूछताछ कर रही है।
एसआई अयाज चांदा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि बैरसिया रोड पर एक संदिग्ध युवक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ईसाइ कब्रिस्तान ौरसिया रोड के पास से संदिग्ध को हिरासत में लिया।
तलाशी लेने पर चार सौ ग्राम चरस मिली
मौके पर ही तलाशी लेने पर उसके पास से चार सौ ग्राम चरस मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। चरस की कीमत करीब चालीस हजार रूपए है। पुलिस ने आरोपी की पहचान इस्लामपुरा तलैया निवासी मोहम्मद उजैस खान पुत्र मोहम्मद रफीक खान(26) के रूप में की है।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में हनुमानगंज थाना में आबकारी एक्ट और थाना तलैया में मारपीट का केस दर्ज कर है। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। पुलिस आरोपी से चरस की तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास करेगी। आरोपी ने अब तक की पूछताछ में बताया है कि वह शहर के अलग-अलग हिस्सों में चरस का नशा करने वाले लोगों को तलाश कर उन्हें फुटकर में चरस बेचता है।