भोपाल। गोविंदपुरा भेल दशहरा मैदान में रविवार को आयोजित पुलिस ने केस दर्ज किया है। करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने पुलिस को घटना से संबंधित एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है। जिसमें भीम सेना का पदाधिकारी राजपूत समाज पर टिप्पणी करता सुनाई दे रहा है।
एसआई मुकेश स्थापक ने बताया कि फंदा खजूरी सड़क निवासी अजीत सोलंकी पुत्र हरि सिंह(32) कृषक हैं और खुद का व्यवसाय भी करते हैं। इसके साथ ही वे करणी सेना के भोपाल जिला अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कल एक शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि गत 12 फरवरी रविवार को भेल दशहरा मैदान में भीम सेना का एक कार्यक्रम हुआ था।
जिसमें भीम सेना के पदाधिकारी लोकेन्द्र सिंह गुर्जर ने राजपूतों व करण सेना के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे राजपूत समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इतना ही नहीं लोकेन्द्र ने पिछले दिनों जम्बूरी मैदान में हुए करणी सेना के प्रदर्शन को लेकर भी टिप्पणी की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लोकेन्द्र सिंह गुर्जर पर समाज विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का केस दर्ज किया है।
Love: एक तरफा प्रेम नाबालिग को पड़ रहा है भारी, जानिए क्या मामला
चाउमीन के कारोबार में घाटा हुआ तो करने लगे गांजे की तस्करी
Bhopal News: क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को दबोचकर साढे चार किलो गांजा दबोच लिया। व्यापार में नुकसान होने पर मुख्य आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांजा बेचने लगा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एडीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि होली फैमली स्कूल के पास तीन युवक एक्टिवा में गांजे की खेप लेकर जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। और गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से साढे चार किलो गांजा मिला। पुलिस पूछताछ में अरोपियों ने अपने नाम नौशाद अली, मुबीन अली और तौहीद अली बताया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि तौहीद को चाऊमिन के कारोबार में नुकसान हो गया था। इसलिए वह अपने दोस्त मुबीन और नौशाद के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करने लगा था। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।