Bhopal Crime
Bhopal Crime

Bhopal News: हलालपुरा बस स्टैंड के पास बीती रात ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां तीन बदमाशों ने चाटर्ड बस के चालक दो हजार रुपए देने की अड़ीबाजी की। रकम नहीं देने पर आरोपियों ने फरियादी को चाकू से गोद डाला। उसके दोनों हाथ, एक पांव छुरी लगने के कारण गंभीर घायल हो गए हैं। मोटी जेकेट पहने होने के कारण फरियादी की पीठ और पेट में घाव नहीं लग सके हैं। जबकि आरोपियों ने पीठ और पेट में वार किए हैं। मुख्य हमलावर कोहेफिजा थाने का निगरानी गुंडा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

बस चालक को बोला कि पैसेंजर यहीं उतारो-

एएसआई जितेंद्र केवट के अनुसार राजकुमार साहू (40)निशातपुरा का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि इंदौर भोपाल चलने वाली चाटर्ड बस को चलाने का काम करता है। बीती रात इंदौर से पैसेंजर लेकर भोपाल आया था। यहां हलालपुरा में उसने बस रोकी। वहां उतरने वाला कोई पैसेंजर बस में नहीं था। तभी आरोपी आबिद अली निवासी एक्ता नगर व दो साथियों ने ड्रायवर साइड की विंडो में आकर बस चालक को बोला कि पैसेंजर यहीं उतारो।

Bhopal Crime: पति मनाता रहा बर्थ डे पार्टी, क्लासमेट ने लूट ली पत्नी की इज्जत

फरियादी ने बताया कि यहां उतरने वाली कोई सवारी बस में नहीं है। आरोपी बोले कि बस को यहीं खाली कर दो। पीड़ित ने बताया कि बस आईएसबीटी पर ही खाली होगी। इसके बाद में बदमाशों ने उसके गालियां दीं। तब बस चालक बस को वहां से लेकर चलता बना। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी ऑटो चालक हैं। उन्हें उम्मीद थी कि बस वहां खाली होती है तो सवारियां मिल जाएंगी। वहीं चालक आईएसबीटी में बस को खाली करने के बाद में साथी के साथ हलालपुरा तक आया। इस समय तड़के 3:20 बजे थे।

आबिद अली के खिलाफ पूर्व में 11 अपराध दर्ज हैं-

उसकी गाड़ी वाटिका रेस्त्रां के पास में खड़ी थी। इसे लेकर उसे अपने घर रवाना होना था। राजकुमार को देखते ही आबिद व दो साथियों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं अस्पताल की सूचना के बाद में पुलिस ने फरियादी के बयानों को दर्ज किया और प्रकरण दर्ज कर लिया। आबिद अली के खिलाफ पूर्व में 11 अपराध दर्ज हैं। वह नाइट्रावेट का नशा करने का आदि है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।