Bhopal News: परवलिया इलाके में रहने वाली दो सगी बहनों को गांव का ही एक युवक लेकर भाग निकला। बड़ी बहन से वह शादी करना चाहता था तथा छोटी बहन अपनी बहन के साथ चली गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई तथा बारह घंटे के भीतर ही ब्यावरा के पास एक बस से तीनों को दस्तयाब कर लिया।
परवलिया थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने बताया कि परवलिया इलाके के एक गांव में रहने वाली 15 साल व 8 साल की सगी बहनों के गुम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। बहनों के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
इस दौरान पुलिस ने जब बस स्टैंड पर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि गांव का ही भूरा नाम का युवक दोनों बहनों को लेकर गया है। इसके बाद पुलिस ने सड़क मार्ग को ट्रैक करना शुरू कर दिया। पीछा करते-करते पुलिस राजगढ़ जिले के ब्यावरा बस स्टैंड तक पहुंच गई। यहां पर पूछताछ के दौरान पता तीनों एक बस में सवार हुए हैं। पुलिस ने मयादी गांव के पास इस बस से तीनों को दस्तयाब कर लिया।
शुरूआती जांच में पता चला कि भूरा नाम का युवक बड़ी बहन से शादी करना चाहता था। उसने नाबालिग को बहला-फुसला कर भागने के लिए तैयार कर लिया। नाबालिग अपनी छोटी बहन को लेकर भूरा से मिलने पहुंची, यहां से वह दोनों बहनों को लेकर चला गया था। इधर पुलिस ने गुमशुदगी के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला भी किया है।
मां समझ रही थी बेटी सो रही है, बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल ले गए, डॉक्टर की बात पर उड़ गए होश
सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश ने चोरी की
भोपाल। पिपलानी इलाके में रहने वाले एक ठेकेदार के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश सोने-चांदी के जेवरात व नगदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर गए। वारदात के वक्त पूरा परिवार रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसआई कुशलेन्द्र सिंह ने बताया कि गोपाल नगर खजूरी कलॉ निवासी मनीष कुमार रविदास(30) प्राइवेट ठेकेदार है। वह गत 22 फरवरी को परिवार के साथ छोला मंदिर इलाके में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
अगले दिन वापस घर पहुंचे तो देखा मकान के गेट का ताला टूटा है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी भी खुली थी और उसमें रखे 40 हजार रूपए नगदी व सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों को माल गायब था। वारदात का पता चलने पर फरियादी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल कर निरीक्षण किया और अज्ञात के खिलाफ नकबजनी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।