Bhopal Crime
Bhopal Crime

Bhopal News: पिपलानी इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली 11 साल मासूम को पास में ही रहने वाले युवक ने बेर खिलाने का लालच देकर अपने घर बुला लिया। घर ले जाने के बाद उसने नाबालिग के प्राइवेट अंगों के साथ छेड़खानी की। इसी दौरान नाबालिग ने विरोध करने के शोर मचाना शुरू किया तो युवक ने उसे छोड़ दिया। नाबालिग ने घर जाकर मां को पूरी बात बताई। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार, पॉक्सो व अजाजजा की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी भी उसी कालोनी में रहता है-

पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि 11 साल की मासूम खजूरी कला इलाके की एक गांव में रहती है वह पांचवी कक्षा की छात्रा है। इसी कॉलोनी में राजू पटले नाम का युवक रहता है। एक ही कॉलोनी में रहने के कारण राजू नाबालिग के घर वालों से बातचीत करता था। उसका उनके घर में आना-जाना भी था। कल सुबह जब नाबालिग के पिता अपने काम पर चले गए थे।

Manpur Tanker Accident: मानपुर हाइवे पर ऑयल टैंकर में आग, जलने से ड्राइवर की मौत

नाबालिग घर के बाहर खेल रही थी जबकि मां घर के कामों में व्यस्त थी। इसी दौरान राजू पटले वहां पर आ गया उसने नाबालिग से कहा तुम मेरे घर चलो मैं तु हे बेर खिलाता हूं। चूंकि नाबालिग युवक को पहले से जानती थी इसलिए वह उसके साथ चली गई। नाबालिग को घर ले जाने के बाद उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया तथा छेड़खानी करना शुरू कर दी। उसने किशोरी के प्राइवेट पार्ट को टच किया तो नाबालिग ने विरोध करते हुए शोर मचाने की कोशिश की।

इसके बाद युवक ने उसे छोड़ दिया। मासूम ने घर आकर अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार, पॉक्सो व अजाजजा की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी राजू पटले को गिरफ्तार कर लिया है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।