Bhopal Crime
Bhopal Crime

Bhopal News: बहन के रिश्तेदार युवक का घर में आना-जाना था इसलिए युवती का उससे पहले परिचय हुआ और बाद में उनके बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। शादी का झांसा देकर उसने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया करीब दो साल तक शोषण करने के बाद उसने शादी करने से मना करते हुए रिश्ते तोड़ दिए। युवती ने कल बागसेवनिया जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज आरोपी को तलाश शुरू कर दी है।

बहन की शादी से बढ़ी नजदीकियां-

पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय युवती बागसेवनिया इलाके की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। वह एक निजी कंपनी में काम करती है। पुष्प कुमार नाम का युवक उसकी बड़ी बहन की ससुराल की तरफ का रिश्तेदार है। बहन की शादी होने के बाद युवक का युवती के घर आना-जाना था। इसी वजह से दोनों के बीच नजदीकी संबंध हो गए। पूर्व में दोनों बैतूल जिले में रहते थे बाद में युवती नौकरी करने के लिए भोपाल आई।

वर्ष 2020 में सितंबर के महीने में पुष्प कुमार युवती से मिलने के लिए भोपाल आया तथा यहां पर सूनेपन का फायदा उठाकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने झांसा देते हुए कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा। इस तरह से उसने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।

बढ़ता नशे का कारोबार, नौजवानों के जीवन से खिलवाड़ 

धोखा देकर भागा था युवक-

वह दो साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। अक्टूबर 2022 में उसने साकेत नगर के एक होटल में रेप करने के बाद युवती से शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती चार महीने तक युवक का इंतजार करती रही और युवक को मनाती भी रही। इसके बाद भी जब वह नहीं माना तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।