Bhopal Crime
Bhopal Crime

भोपाल। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित गांव अरबलिया में बगीचे के पास ड्राइवर की हत्या कर शव फेंका गया था। हत्या बगीचे के पास की गई या फिर कहीं और हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

शरीर पर चोट के निशान नजर नहीं आ रहे थे-

दरअसल, 23 नवंबर को पुलिस ने गांव अरबलिया बगीचे के पास से ड्राइवर लाश बरामद की थी। परिजन ने शरीर पर मौजूद कपड़े से मृतक की पहचान कर ली। लाश सड़ी होने के कारण शरीर पर चोट के निशान नजर नहीं आ रहे थे। बुधवार को जब पीएम रिपोर्ट मिली तो मौत का कारण सिर में भारी हथियार से हमला होने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारे पर मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार 25 नवंबर बुधवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास पुलिस ने अरवलिया में बगीचे के पास से लाश बरामद की थी। लाश करीब एक सप्ताह पुरानी होने के कारण बुरी तरह से सड़ चुकी थी। मृतक की तलाशी लेने पर एक आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड और कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त परेवाखेड़ा में रहने वाले इनाम पिता मुन्ने खां (44) के रूप में कर ली गई। परिजन ने बताया कि इनाम खां हारवेस्टर चलाते थे और अक्सर बाहर रहते थे। वह पंद्रह बीस दिन में एक बार अपने घर जाते थे। करीब पंद्रह दिन पहले वह घर से हारवेस्टर चलाने का कहकर निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे।

सड़क से चालीस फीट अंदर झाड़ियों में थी लाश-

पुलिस ने बताया कि लाश सड़क से करीब चालीस मीटर अंदर झाड़ियों के बीच पड़ी थी। लाश सड़क से नजर नहीं आ रही थी। लाश बदबू करने लगी तो एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी थी। उसने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। लाश सड़ी होने के कारण चोट के निशान नजर नहीं आ रहे थे। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। गुरुवार को पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिली। पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट होने से हत्या की पुष्टि हुई और पुलिस ने अज्ञात हत्यारे पर मामला दर्ज कर लिया।

Video: केक काटने से पहले हो गया हादसा, जानें मामला

मुंह दबाकर बच्ची से की अश्लील बातें

भोपाल। दामखेड़ा कोलार में रहने वाली 10 साल की एक मासूम कल दोपहर को चीज लेने के लिए घर से निकली। दुकान से सामान लेने के बाद घर लौट रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी पीड़िता को घसीटकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की। मासूम ने शोर मचाया और आरोपी के चुुंगल से किसी तरह से छूटकर अपने घर भाग गई। वहां उसने मां को मामले की जानकारी दी। परिजनों के साथ में थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गांधी नगर थाने की एसआई लक्ष्मी पटेल ने बताया कि 10 साल की पीड़िता दामखेड़ा की रहने वाली है। वह दूसरी कक्षा तक पढ़ने के बाद में पढ़ाई छोड़ चुकी है। उसके पिता महनत मजदूरी करते हैं। कल दोपहर को करीब तीन बजे बच्ची घर के बाहर चीज लेने निकली थी। सामान लेने के बाद घर लौट रही थी तभी आरोपी सतीष उर्फ सत्यनारायण ने उसे पकड़ लिया। मुंह दबाकर बच्ची को अपने घर में ले गया। वहां उसने बच्ची से अश्लील बातें कहीं। उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा।

घबराकर किशोरी रोने लगी और किसी तरह से आरोपी के चुंगल से छूटकर घर पहुंची। जहां मां को उसने पूरा घटनाक्रम बताया। परिजनों को साथ थाने आई और प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। वह भागने की फिराक में था।

वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी की पत्नी और बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने घर के बाहर गए हुए थे। इस दौरान उसने पार्न फिल्में देखी, जिन्हें देखने के बाद मेंं उसने बच्ची को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया।