भोपाल। करोंद क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा। फ्लाईओवर के निर्माण से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। यह घोषणा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा के वार्ड 75 में विकास यात्रा के दौरान की। मंत्री सारंग ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही नागरिकों की समस्याओं के तत्काल समाधान के उद्देश्य के साथ निकाली जा रही विकास यात्रा को नरेला विधानसभा के नागरिकों का अपार जन समर्थन मिल रहा है।
मंत्री सारंग विकास यात्रा लेकर वार्ड 75 और 69 में पहुंचे। यहां जनता ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा की शुरूआत में सारंग ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों में हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किये। तत्पश्चात वे दोनों ही वार्डों में प्रशासनिक अमले के साथ पैदल चलकर क्षेत्र के हर घर पर दस्तक देते दिखाई दिये। यहां उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और तत्काल उपस्थित अधिकारियों को समस्या के निदान के लिये निर्देशित किया।
करोंद बनेगा भोपाल का उपनगर
मंत्री सारंग ने विकास यात्रा के दौरान वार्ड 75 में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि करोंद को भोपाल का उप नगर बनाएंगे। करोंद क्षेत्र में स्मार्ट सड़का का निर्माण प्रगति पर है, जो करोंद चौराहे से मंडी तक बन रही है। वहीं, करोंद चौराहे पर लगभग 40 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर भी बनेगा। इससे क्षेत्र के विकास की रफ्तार में और अधिक वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 के पहले नरेला को पिछड़ी विधानसभा के रूप में देखा जाता था। वहीं वर्ष 2008 के बाद से हर घर नर्मदा जल, सड़कों का जाल, करोड़ों की लागत से नाले-नालियों का निर्माण और 6-6 फ्लाईओवर की सौगात मिली है।
लाभार्थियों में किया हितलाभ वितरण
विकास यात्रा के दौरान नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 75 पंचवटी कॉलोनी और मयूर विहार में आयोजित सभा के दौरान मंत्री सारंग ने 315 से अधिक लाभार्थियों को केँद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किये।
रहवासियों को दी कई सौगातें
मंत्री सारंग ने वार्ड 75 के पंचवटी कॉलोनी में संजीवनी केंद्र के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर रहवासियों की मांग पर मंत्री श्री सारंग ने क्षेत्र में सड़क एवं नाले-नालियों के निर्माण के साथ ही पंचवटी कॉलोनी के पास बस स्टॉप निर्माण की घोषणा की। इसके अतिरिक्त सारंग ने पंचवटी कॉलोनी, बृज कॉलोनी, रतन कॉलोनी की सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट लगावने के साथ ही बृज कॉलोनी में दुर्गा मंदिर एवं श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की। कृषक नगर के रहवासियों को सौगात देते हुए सारंग ने शारदा मंदिर पर पार्क निर्माण के साथ ही सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की।
छोटे भाई को कुएं में डूबता देख बड़े ने लगाई छलांग, दोनों की मौत
वहीं, वार्ड 69 में मंत्री सारंग ने बैंक नगर में पार्क निर्माण, बी-सेक्टर में 2 सीसी सड़कों और नाली निर्माण और आजाद नगर में संजीवनी केंद्र के लिये भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। क्षेत्रवासियों के आग्रह पर मंत्री सारंग ने मयूर विहार में नाली निर्माण, बैंक नगर में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, अशोक विहार में मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही क्षेत्र में खराब हो चुकी सभी सड़कों के डामरीकरण की भी घोषणा की।