Bhopal Crime
Bhopal Crime

भोपाल। बजरिया थाना क्षेत्र स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन सड़क पर एक वेंडर ने अपने साथी के साथ मिलकर वाइन शॉप के मैनेजर से गालीगलौज करते हुए उस पर फायर कर दिया। कट्टे से हुआ फायर में गोली मैनेजर के पैर में लगी है। हालांकि गोली पैर के बगल से छूते हुए निकलने के कारण मैनेजर को गंभीर चोट नहीं आई है। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मैनेजर को छुट्टी दे दी गई है।

अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर वेंडर और उसके साथी पर गालीगलौज, जान से मारने की धमकी और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार शिवा बोहात (30) द्वारिका नगर, स्टेशन बजरिया में रहते हैं और वाइन शॉप पर मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि रात करीब साढ़े बजे के आसपास वह वाइन शॉप पर थे।

इस दौरान वहां बंटी वेंडर अपने साथी आमिर के साथ शराब लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान कर्मचारियों से उसकी कहासुनी हो गई। वह धमकाने लगा और शिवा बोहात ने उसे हंगामा न करने की हिदायत दी। इस वह भड़क गया और उसने कट्टे से फायर कर दिया। फायर होते ही गोली शिवा के पैर के पास से छूती हुई निकल गई।

डिस्काउंट पर शराब लेने पर विवाद-

सूत्रों की माने तो विवाद शराब पर छूट की बात को लेकर हुआ था। दरअसल, यहां कलारी पर कुछ आदतन शराबियों से सस्ती कीमत पर शराब मिलती है। रविवार रात भी आरोपी शराब खरीदने के लिए गए थे और उन्हें छूट नहीं मिली तो विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने फायर कर दिया। इधर, पुलिस को मामला संदिग्ध भी लग रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी।

Bhopal Crime: अपने ही हाथों अपना सुहाग उजाड़ने वाली महिला आजीवन रहेगी जेल में

मादक पदार्थ तस्कर से 3 लाख की चरस बरामद

भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखी 3 लाख रुपये कीमत की चरस जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि नारियलखेड़ा स्थित छहघरा फाटक रोड के पास एक युवक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास 1 किलो 10 ग्राम चरस रखी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी पुड़िया बनाकर चरस की सप्लाई करता था।