Bhopal Crime
Bhopal Crime

भोपाल। भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों ने थाने में शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है। जानकारी के मुताबिक गांधी नगर निवासी किशोरी बीती 19 जनवरी को घर से अचानक लापता हो गई थी, जो अब तक घर नहीं लौटी है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदेही युवक नरेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन बाद में सबूत नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया।

पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत

अब इसे लेकर किशोरी के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस जान बूझकर संदेही युवक से राजीनामा करने का दबाव बना रही है। नाबालिग की मां का कहना है कि, इसे लेकर पुलिस कई बार घर भी आ चुकी है। किशोरी की मां ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से भी की है। जानकारी के अनुसार गांधी नगर क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ रहती है। बीती 19 जनवरी को वह घर से बिन बताए लापता हो गई। उसकी मां ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दिए आवेदन में लिखा है कि पिछले महीने बेटी से मोहल्ले में रहने वाले नरेंद्र नाम के युवक ने अश्लील हरकतें की थी। इसकी शिकायत थाना गांधी नगर में दर्ज कराई गई थी।

Sidhi Crime: शादी से किया इंकार तो, प्रेमी ने ब्लेड से काट दिया प्रेमिका का गला

इन धाराओं में दर्ज किया है केस

शिकायत पर पुलिस ने छेडख़ानी और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। संदेही युवक को तलाश करने के बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे थाने भी ले गई थी, हालांकि कुछ घंटे थाने में रखने के बाद में संदेही युवक को बिना गिरफ्तारी के छोड़ दिया गया। अगले ही दिन 19 जनवरी को उनकी बेटी रहस्मय हालातों में लापता हो गई। नरेंद्र लगातार उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। उन्हें संदेह है कि अनिल ने ही उसी ने लड़की का अपहरण किया है।

इनका कहना है :

किशोरी की तलाश में थाने की टीमें जुटी हैं। उसकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पर लग रहे तमाम आरोप निराधार हैं।

  • अरुण शर्मा, थाना प्रभारी गांधी नगर