suicide
suicide

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सेमरा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी से लौटे पति और बच्चों ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटका देखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही पति से प्रारंभिक पूछताछ में आत्महत्या की वजह साफ हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

शादी में नहीं जाएगी-

एएसआई सूर्यनाथ यादव ने बताया कि सुनीता पति रामविलास (35) सेमरा गांव अशोका गार्डन में रहती थी। वह गृहणी थी, जबकि पति मजदूरी करता है। पति रामविलास ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात एकता पुरी में परिचित के घर शादी थी। उसने पत्नी से शादी में चलने का कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। वह कहने लगी कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है और वह शादी में नहीं जाएगी।

रामविलास अपनी 14 साल की बेटी और चार साल के बेटे को लेकर शादी में चला गया। वहां से रात करीब साढ़े दस बजे लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोसी को घटना की जानकारी दी। पड़ोस में रहने वाले दंपती पहुंचे और किसी तरह से दरवाजा तोड़ा गया।

दरवाजा तोड़ने पर पता चला कि सुनीता ने फांसी लगा ली है। रामविलास पड़ोसी की मदद से सुनीता को फंदे से उतारकर अस्सी फीट स्थित अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

रामविलास को उम्मीद थी कि पत्नी की जान बच जाएगी और वह उसे शाहजहांनाबाद स्थित बड़े अस्पताल ले गया, लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी। वह पत्नी को शव घर ले आया था। शुक्रवार को रिश्तेदार घर पहुंचे और रामविलास से कहा कि पुलिस केस है पुलिस को बताना जरूरी है। लिहाजा रामविलास ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने सुनीता का शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

पीएफआई विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव भोपाल से गिरफ्तार

शराबी हाली ने पीया गलती से कीटनाशक, मौत

भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र स्थित धमर्रा गांव में शराबी हाली ने गलती से ईल्लीमार पी लिया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। करीब एक सप्ताह तक इलाज के बाद शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

शराब पीने का आदी हो गया –

थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि ज्ञान सिंह पिता वीरभान सिंह (55) अहमदपुर सीहोर का रहने वाला था और धमर्रा गांव में नर्मदा अहिरवार के खेत में हाली का काम कर रहा था। वह खेत में ही पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। कुछ समय पहले ज्ञान सिंह को करंट लगा था और वह कमजोर हो गया था। साथ ही शराब पीने का आदी भी हो गया था।

गत 24 जनवरी को वह शराब के नशे में था और गलती से बोतल में रखा ईल्लीमार पी लिया। उल्टियां करने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।