भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में रहने वाले बीएचईएल कर्मचारी के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात शातिर चोर अलमारी में रखे सोने के जेवरात और चांदी की थाली चुराकर चम्पत हो गए। वारदात के वक्त फरियादी अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ था। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ नकबजनी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसआई श्रीपति यादव ने बताया कि 188 भावना नगर अयोध्या नगर निवासी चंद्रिका प्रसाद मिश्रा पुत्र स्व. अरुण प्रसाद(57) बीएचईएल में नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 8 मार्च को वह मकान में ताला डालकर अपने परिवार के साथ रीवा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए थे।
जहां से मंगलवार को वापस लौटते तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है और अंदर बेडरूम में रखी अलमारी खुली है और उसका सामान बिखरा पड़ा है। चेक करने पर पता चला कि अलमारी में रखे पत्नी के सोने के दो हार, कान की बाली, कंगन और चांदी की थाली गायब थे। अज्ञात चोर ने सूने मकान में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया। फरियादी ने चोरी गए माल की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
ED Raid : जबलपुर में पूर्व बिशप सहित ईसाई मिशनरी के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
कांग्रेस नेता केके मिश्रा के घर चोरी करने वाले का सुराग नहीं-
हबीबगंज इलाके में दिन दहाड़े प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के शिवाजी नगर स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर अलमारी से लाइसेंसी रिवाल्वर और 5 जिंदा कारतूस, 22 हजार नगदी समेत स्वास्थय विभाग की भ्रष्टाचार की दो फाइलें चोरी के मामले में पुलिस को अज्ञात आरोपियों का सुराग नहीं मिला है।
हबीबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अब तक पुलिस को घटना स्थल के पास एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय कर दिया है।
घर में अकेली महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल। शाहपुरा इलाके में रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। घटना के समय महिला घर में अकेली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एएसआई सत्यानंद के अनुसार 40 वर्षीय शीला राजपूत पति सुंदर राजपूत सल्लवी नगर में स्थित मकान में रहती थी।
उसका इकलौता बेटा 17 वर्षीय तरूण राजपूत है। पति देहाड़ी मजदूरी करता है, जबकि वह स्वयं बंगलो में काम करती थी। कल सुबह पति मजदूरी पर चला गया था, बेटा ट्यूशन गया हुआ था। रात करीब नौ बजे महिला घर में अकेली थी। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बेटे ने घर लौटकर सबसे पहले मां को फांसी के फंदे पर लटका देखा था। पड़ोसियों की मदद से बॉडी को फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरु कर दी है। एएसआई का कहना है कि घटना के बाद देर रात तक महिला का पति घर नहीं लौटा था। आज उसे बुलाकर बयान दर्ज किए जाएंगे।